|
द्रविड़ सिरीज़ से बाहर, लक्ष्मण टीम में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ख़राब प्रदर्शन के दौर से गुज़र रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक और बुरी ख़बर है. कप्तान राहुल द्रविड़ उंगली में चोट के कारण बाक़ी के वनडे मैचों में नहीं खेल पाएँगे. उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को दक्षिण अफ़्रीका भेजा जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिन निरंजन शाह ने बीबीसी को बताया कि लक्ष्मण जल्द ही दक्षिण अफ़्रीका के लिए रवाना होंगे. घायल द्रविड़ की जगह उप कप्तान वीरेंदर सहवाग टीम की कप्तान करेंगे. हालाँकि सहवाग ख़ुद ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं. तीसरे वनडे में वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से इस बारे में बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया है कि केपटाउन में हुए तीसरे वनडे के दौरान द्रविड़ को चोट लग गई थी. राहुल द्रविड़ वनडे मैचौं में तो नहीं खेलेंगे लेकिन टेस्ट मैच से पहले उनके फ़िट हो जाने की उम्मीद है. टीम प्रबंधन का कहना है कि द्रविड़ टेस्ट मैचों में खेलेंगे. उम्मीद भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच टेस्ट सिरीज़ 15 दिसंबर से शुरू हो रही है. भारतीय टीम के फ़िजियो जॉन ग्लॉस्टर को उम्मीद है कि तब तक द्रविड़ फ़िट हो जाएँगे.
वनडे मैचों में लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ में 2-0 से पीछे है. एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था. अभी भी भारत को दो वनडे मैच खेलना है और सिरीज़ बराबर करने के लिए उसे दोनों मैच जीतने होंगे. दूसरे वनडे मैच में भारत 157 रन से हारा था जबकि तीसरे वनडे में उसे 106 रनों से मात मिली थी. भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच चौथा एक दिवसीय मैच 29 नवंबर को पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेला जाएगा जबकि आख़िरी वनडे मैच तीन दिसंबर को सेंचुरियन पार्क में खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत मैच बचा सकता है: ग्रेग चैपल31 जनवरी, 2006 | खेल 'मतभेदों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया'07 दिसंबर, 2005 | खेल युवाओं को मौक़ा देने की वकालत22 अक्तूबर, 2005 | खेल ग्रेग और गांगुली साथ काम करें: बोर्ड27 सितंबर, 2005 | खेल मतभेद सार्वजनिक होना दुर्भाग्यपूर्ण: चैपल25 सितंबर, 2005 | खेल इस तू-तू मैं-मैं के मायने25 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||