BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चैपल के बयान से सांसद नाराज़
ग्रेग चैपल और शरद पवार
बीसीसीआई अध्यक्ष ने भावनाओं से अवगत कराने के लिए वेंगसरकर को भेजा था
भारतीय कोच ग्रेग चैपल के बयान पर सांसदों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. यहाँ तक कि उन्होंने इस मामले में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की भी धमकी दी है.

महिला और बाल कल्याण मंत्री रेणुका चौधरी ने एक टीवी चैनल से कहा,'' यदि सांसद चाहेंगे तो चैपल के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है.''

ग्रेग चैपल ने केपटाउन में रविवार को कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन को लेकर सांसदों की आलोचना से वो अचंभित नहीं हैं.

तीसरे वनडे में हार के बाद आयोजित पत्रकारवार्ता में ग्रेग चैपल ने कहा,'' मैं अचंभित नहीं हूँ. उन्हें (सांसदों) संसद में ऐसा करने के लिए वेतन मिलता है.''

 यदि सांसद चाहेंगे तो चैपल के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है
रेणुका चौधरी, केंद्रीय मंत्री

सीपीआई के सांसद गुरुदास दासगुप्ता ने कहा कि ग्रेग चैपल को ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उनका कहना था कि चैपल को लोकतंत्र की समझ नहीं है.

लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा,'' हमें किसी को भाषण देने की ज़रूरत नहीं है.''

समाजवादी पार्टी के सांसद शाहिद सिद्दीकी का कहना था,'' चैपल भारत के ख़राब प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार हैं.''

तीखी प्रतिक्रिया

इसके पहले भी सांसदों ने भारत के ख़राब प्रदर्शन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

 मैं अचंभित नहीं हूँ. उन्हें (सांसदों) संसद में ऐसा करने के लिए वेतन मिलता है
ग्रेग चैपल, भारतीय कोच

इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार ने चयन समिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर को लोगों की भावनाओं से अवगत कराने के दक्षिण अफ़्रीका भेजा था.

दूसरे मैच में भारत को मिली 157 रनों की हार के बाद ग्रेग चैपल की व्यापक आलोचना शुरु हो गई थी और मामला संसद में भी उठा था.

इधर ग्रेग चैपल का कहना है कि सबसे बड़ी चिंता ये है कि अहम खिलाड़ी उतना अच्छा नहीं खेल रहे जितना उन्हें खेलना चाहिए.

उनका कहना था कि अच्छा प्रदर्शन इसलिए नहीं हो रहा क्योंकि बहुत सारे खिलाड़ी आउट ऑफ़ फ़ॉर्म हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>