|
आख़िरी वनडे मैच में भी इज़्ज़त नही बची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ आख़िरी वनडे मैच में नौ विकेट से जीत हासिल करके दक्षिण अफ़्रीका ने 4-0 से सिरीज़ जीत ली है. डी वेलियर्स ने सर्वाधिक 92 रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका ने जीत के लिए ज़रूरी 201 रन सिर्फ़ 31.2 ओवर में एक विकेट के नुक़सान पर ही हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में कप्तान ग्रैम स्मिथ और उनके साथ उतरे एबी डी वेलियर्स ने अर्धशतक लगाए. ग्रैम स्मिथ को 79 रन पर हरभजन सिंह ने आउट किया लेकिन एबी डी वेलियर्स आख़िरी तक जमे रहे. इस मैच से पहले इस सिरीज़ के तीनों वनडे मैचों में ज़हीर ख़ान के पहले ही ओवर में पवेलियन लौट जाने वाले कप्तान ग्रैम स्मिथ ने इस मैच में शानदार पारी खेली. डी वेलियर्स और स्मिथ ने ऐसी धमाकेदार शुरुआत की कि उनके आगे 201 रनों का लक्ष्य काफ़ी कम लग रहा था. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी हुई.
जिस पिच पर भारत के बल्लेबाज़ एक-एक रन के लिए तरस रहे थे उसी पिच पर दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने रनों की बरसात की. डी वेलियर्स 92 रन बनाकर आख़िरी तक टिके रहे. इससे पहले भारत ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुक़सान पर 200 रन बनाए थे. इस सिरीज़ में पहली बार भारत ने पहले बल्लेबाज़ी की और टीम 50 ओवर तक खेल पाई. सचिन तेंदुलकर (55), महेंद्र सिंह धोनी (44) और दिनेश मोंगिया (41) की पारी की बदौलत भारत इस स्कोर तक पहुँच पाया. बाद में ज़हीर ख़ान (16) ने भी कुछ शानदार शॉट लगाए. पहले बल्लेबाज़ी इस सिरीज़ में लगातार चौथे मैच में दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ ने टॉस जीता लेकिन इस बार उन्होंने भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया.
शॉन पोलक के पहले ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर कप्तान वीरेंदर सहवाग ने अच्छी शुरुआत के संकेत दिए. लेकिन इसके बाद भारतीय पारी धीमी हो गई. सबसे पहले आउट हुए वीरेंदर सहवाग. उन्होंने दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए. उस समय भारत का स्कोर था 18 रन. पोलक की अगली ही गेंद पर सिरीज़ में विशेष तौर पर बुलाए गए वीवीएस लक्ष्मण अपना खाता खोले बिना आउट हो गए. भारत का स्कोर हो गया- दो विकेट पर 18 रन. इसके बाद सचिन तेंदुलकर का साथ देने पहुँचे दिनेश मोंगिया. दोनों ने संभल कर खेलना शुरू किया. सचिन तेंदुलकर पर दबाव कुछ ज़्यादा ही लग रहा था. क्योंकि अभी तक इस सिरीज़ में उन्होंने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था.
सचिन काफ़ी धीमी बल्लेबाज़ी कर रहे थे. लेकिन पॉवर प्ले ख़त्म होने के बाद उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाए और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी. लेकिन तभी जस्टिन केंप की गेंद पर तेंदुलकर आउट हो गए. तेंदुलकर ने 55 रन बनाए. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 85 रन जोड़े. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने दिखाया कि अगर दमख़म हो तो यहाँ भी अच्छी पारी खेली जा सकती है. हालाँकि सचिन के आउट होने के बाद दिनेश मोंगिया भी ज़्यादा नहीं टिक पाए और 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. धोनी ने ज़रूर मोर्चा संभाले रखा और दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों की धुनाई भी की. लेकिन दूसरे छोर से विकेट भी गिरते रहे. दिनेश कार्तिक 11, इरफ़ान पठान सात और हरभजन सिंह एक रन बनाकर आउट हो गए. महेंद्र सिंह धोनी 48वें ओवर में तेज़ रन बनाने की कोशिश में आउट हुए. बाद में ज़हीर ख़ान ने तेज़ी से रन बनाए और भारत 200 के स्कोर तक पहुँच पाया. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से मखाय एंटिनी ने तीन विकेट लिए. जस्टिन केंप और शॉन पोलक को दो-दो विकेट मिले. एक-एक विकेट मिले याक कैलिस और आंद्रे नेल को. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया01 दिसंबर, 2006 | खेल भारत फिर हारा, सिरीज़ भी गँवाई29 नवंबर, 2006 | खेल सौरभ गांगुली की टीम में वापसी30 नवंबर, 2006 | खेल अहम खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल रहे: चैपल27 नवंबर, 2006 | खेल केपटाउन में भी कहीं का नहीं रहा भारत26 नवंबर, 2006 | खेल बुरी तरह हारी भारतीय क्रिकेट टीम22 नवंबर, 2006 | खेल चैपल के बयान से सांसद नाराज़ 27 नवंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||