BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 जनवरी, 2007 को 07:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूरदर्शन पर प्रसारण सात मिनट देर से
प्रसारण
निम्बस के पास अगले चार वर्षों तक मैचों के प्रसारण का अधिकार है
दिल्ली हाईकोर्ट ने दूरदर्शन पर क्रिकेट मैचों का प्रसारण सात मिनट की देरी से करने की अंतरिम व्यवस्था दी है. हालाँकि रेडियो पर इसका सीधा प्रसारण होगा.

दूरदर्शन और घरेलू क्रिकेट सिरीज़ के प्रसारण का अधिकार रखने वाली कंपनी निम्बस के बीच समझौता नहीं हो पाने के कारण करोड़ों दर्शक भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला वनडे नहीं देख पाए थे.

अब अगला मैच 24 जनवरी को कटक में खेला जाना है. हाईकोर्ट की व्यवस्था के तहत दूरदर्शन पर मैचों का प्रसारण सात मिनट की देरी से किया जाएगा.

मतलब दूरदर्शन पर क्रिकेटप्रेमी लगभग एक ओवर की देरी से मैच का हाल जान पाएंगे. जब निम्बस के नियो स्पोर्ट्स चैनल पर दूसरे ओवर का खेल दिखाई दे रहा होगा, उसी समय दूरदर्शन पर पहले ओवर का खेल दिखाई देगा.

निम्बस ने प्रसार भारती के साथ सीधे प्रसारण की साझेदारी अनिवार्य बनानेवाले केंद्र सरकार के अपलिंकिंग संबंधी दिशानिर्देशों को चुनौती देते हुए सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी.

निम्बस इन मैचों का प्रसारण हाल ही में शुरू हुए निओ स्पो‌र्ट्स चैनल पर कर रहा है.

प्रसार भारती के अनुसार निम्बस ने पहले दूरदर्शन के सामने15 मिनट की देरी से मैचों का प्रसारण करने की शर्त रखी थी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया.

निम्बस ने मैचों की कमेंट्री के प्रसार भारती के प्रस्ताव को भी नकार दिया था.

प्रसार भारती का तर्क था कि निम्बस उसे इन मैचों के प्रसारण की अनुमति न देकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के उस निर्देश की अवहेलना कर रहा है जिसमें किसी भी महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता के प्रसारण में दूरदर्शन को भी प्रसारण अधिकार देना अनिवार्य किया गया था.

निम्बस ने भारत में खेले जानेवाले क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार चार वर्ष के लिए 61 करोड़ 20 लाख डालर में बीसीसीआई से खरीदे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>