|
दूरदर्शन पर प्रसारण सात मिनट देर से | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली हाईकोर्ट ने दूरदर्शन पर क्रिकेट मैचों का प्रसारण सात मिनट की देरी से करने की अंतरिम व्यवस्था दी है. हालाँकि रेडियो पर इसका सीधा प्रसारण होगा. दूरदर्शन और घरेलू क्रिकेट सिरीज़ के प्रसारण का अधिकार रखने वाली कंपनी निम्बस के बीच समझौता नहीं हो पाने के कारण करोड़ों दर्शक भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला वनडे नहीं देख पाए थे. अब अगला मैच 24 जनवरी को कटक में खेला जाना है. हाईकोर्ट की व्यवस्था के तहत दूरदर्शन पर मैचों का प्रसारण सात मिनट की देरी से किया जाएगा. मतलब दूरदर्शन पर क्रिकेटप्रेमी लगभग एक ओवर की देरी से मैच का हाल जान पाएंगे. जब निम्बस के नियो स्पोर्ट्स चैनल पर दूसरे ओवर का खेल दिखाई दे रहा होगा, उसी समय दूरदर्शन पर पहले ओवर का खेल दिखाई देगा. निम्बस ने प्रसार भारती के साथ सीधे प्रसारण की साझेदारी अनिवार्य बनानेवाले केंद्र सरकार के अपलिंकिंग संबंधी दिशानिर्देशों को चुनौती देते हुए सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. निम्बस इन मैचों का प्रसारण हाल ही में शुरू हुए निओ स्पोर्ट्स चैनल पर कर रहा है. प्रसार भारती के अनुसार निम्बस ने पहले दूरदर्शन के सामने15 मिनट की देरी से मैचों का प्रसारण करने की शर्त रखी थी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया. निम्बस ने मैचों की कमेंट्री के प्रसार भारती के प्रस्ताव को भी नकार दिया था. प्रसार भारती का तर्क था कि निम्बस उसे इन मैचों के प्रसारण की अनुमति न देकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के उस निर्देश की अवहेलना कर रहा है जिसमें किसी भी महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता के प्रसारण में दूरदर्शन को भी प्रसारण अधिकार देना अनिवार्य किया गया था. निम्बस ने भारत में खेले जानेवाले क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार चार वर्ष के लिए 61 करोड़ 20 लाख डालर में बीसीसीआई से खरीदे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें क्रिकेट मैच प्रसारण का सौदा तय हुआ17 फ़रवरी, 2006 | खेल ईएसपीएन-स्टार को प्रसारण का अधिकार10 दिसंबर, 2006 | खेल भारत ने वेस्टइंडीज़ को 14 रन से हराया21 जनवरी, 2007 | खेल गेंदबाज़ की कमी खली नहीं: द्रविड़21 जनवरी, 2007 | खेल कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की22 जनवरी, 2007 | खेल एकदिवसीय मैच दूरदर्शन पर भी30 जनवरी, 2006 | खेल दूरदर्शन पर दिखाए जाएँगे क्रिकेट मैच24 फ़रवरी, 2005 | खेल दूरदर्शन को मिले प्रसारण अधिकार04 अक्तूबर, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||