|
कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा पुलिस ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. ग्रेग चैपल भारतीय टीम के साथ उड़ीसा के कटक में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरा एकदिवसीय मैच खेलने के लिए भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरे थे, उस दौरान यह घटना घटित हुई. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, '' मेरी जानकारी के अनुसार ग्रेग चैपल को चोट नहीं आई लेकिन यह सुरक्षा की बड़ी खामी है.'' उनका कहना था, '' हमने राज्य सरकार से दोनों टीमों की सुरक्षा बढ़ाने की माँग की है.'' भुवनेश्वर के पुलिस अधीक्षक अमिताभ ठाकुर का कहना था,'' एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की जिससे ग्रेग चैपल को हल्का धक्का लगा.'' ख़बरें हैं कि यह शख्स चिल्ला रहा था, '' मैं चैपल से नाराज़ हूँ क्योंकि टीम में उड़ीसा के किसी खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है.'' इस व्यक्ति को पुलिस पकड़ कर ले गई. बाद में राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस घटना पर खेद जताया और कहा कि ऐसा व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा. दरअसल भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर लगभग 50 प्रदर्शनकारी जमा थे जो किसी उड़िया खिलाड़ी के टीम में शामिल न किए जाने का विरोध कर रहे थे. यह विरोध प्रदर्शन कलिंग सेना नामक एक संगठन ने आयोजित किया था और वे हवाई अड्डे पर टीम के नागपुर से भुवनेश्वर पहुँचने का इंतज़ार कर रहे थे. भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपना दूसरा एकदिवसीय मैच बुधवार को कटक में खेलेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने वेस्टइंडीज़ को 14 रन से हराया21 जनवरी, 2007 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ मैच का स्कोर21 जनवरी, 2007 | खेल 'पिछले खेल का विश्व कप पर असर नहीं'18 जनवरी, 2007 | खेल गांगुली वनडे टीम में आए, सहवाग बाहर12 जनवरी, 2007 | खेल सौरभ गांगुली ने बनाए सर्वाधिक रन07 जनवरी, 2007 | खेल द्रविड़ और गांगुली आमने सामने होंगे 01 अक्तूबर, 2006 | खेल गंभीर की छुट्टी, उथप्पा को मौक़ा04 अप्रैल, 2006 | खेल गांगुली वन डे टीम में शामिल नहीं29 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||