BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 जनवरी, 2007 को 18:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की
ग्रेग चैपल
ग्रेग चैपल से धक्कामुक्की करने की कोशिश की गई
उड़ीसा पुलिस ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

ग्रेग चैपल भारतीय टीम के साथ उड़ीसा के कटक में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरा एकदिवसीय मैच खेलने के लिए भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरे थे, उस दौरान यह घटना घटित हुई.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, '' मेरी जानकारी के अनुसार ग्रेग चैपल को चोट नहीं आई लेकिन यह सुरक्षा की बड़ी खामी है.''

उनका कहना था, '' हमने राज्य सरकार से दोनों टीमों की सुरक्षा बढ़ाने की माँग की है.''

 एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की जिससे ग्रेग चैपल को हल्का धक्का लगा
अमिताभ ठाकुर, भुवनेश्वर के पुलिस प्रमुख

भुवनेश्वर के पुलिस अधीक्षक अमिताभ ठाकुर का कहना था,'' एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की जिससे ग्रेग चैपल को हल्का धक्का लगा.''

ख़बरें हैं कि यह शख्स चिल्ला रहा था, '' मैं चैपल से नाराज़ हूँ क्योंकि टीम में उड़ीसा के किसी खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है.''

इस व्यक्ति को पुलिस पकड़ कर ले गई. बाद में राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस घटना पर खेद जताया और कहा कि ऐसा व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा.

दरअसल भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर लगभग 50 प्रदर्शनकारी जमा थे जो किसी उड़िया खिलाड़ी के टीम में शामिल न किए जाने का विरोध कर रहे थे.

यह विरोध प्रदर्शन कलिंग सेना नामक एक संगठन ने आयोजित किया था और वे हवाई अड्डे पर टीम के नागपुर से भुवनेश्वर पहुँचने का इंतज़ार कर रहे थे.

भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपना दूसरा एकदिवसीय मैच बुधवार को कटक में खेलेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>