|
गांगुली वनडे टीम में आए, सहवाग बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले सौरभ गांगुली को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले दो एक दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. इसके अलावा सौरभ गांगुली को विश्व कप के 30 संभावित खिलाड़ियों में भी जगह दी गई है. लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रहे वीरेंदर सहवाग को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है. राजकोट में चयन समिति की बैठक में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम और विश्व कप के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की गई. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे के लिए टीम में वीरेंदर सहवाग के अलावा, मोहम्मद कैफ़ और इरफ़ान पठान को भी जगह नहीं मिली है. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे मैचों में उप कप्तानी करेंगे सचिन तेंदुलकर. अनिल कुंबले को आराम दिया गया है और वीवीएस लक्ष्मण को टीम में जगह नहीं मिली है. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे जोगिंदर शर्मा, तेज गेंदबाज़ आरपी सिंह और सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा की भी एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है. चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज़ में मार्च और अप्रैल में होने वाले विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों के नामों की भी घोषणा कर दी है. इसमें वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले दो मैच के लिए टीम से बाहर रखे गए लक्ष्मण, कुंबले, सहवाग पठान और कैफ़ भी शामिल है. चयनकर्ताओं ने कुछ नए चेहरों को भी संभावित खिलाड़ियों की सूची में रखा है. जिनमें रोहित शर्मा, एस ब्रदीनाथ, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा और राजेश पोवार शामिल हैं. वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ पहले दो वन-डे के लिए घोषित टीम विश्वकप के लिए 30 संभावित खिलाड़ी | इससे जुड़ी ख़बरें टीम में वापसी के लिए तैयार हैं युवराज11 जनवरी, 2007 | खेल 'स्टार खिलाड़ियों पर नरमी न दिखाई जाए'07 जनवरी, 2007 | खेल गांगुली ने की टीम में बेहतरीन वापसी07 दिसंबर, 2006 | खेल द्रविड़ सिरीज़ से बाहर, लक्ष्मण टीम में27 नवंबर, 2006 | खेल सहवाग को मिली बीसीसीआई से चेतावनी09 मई, 2006 | खेल क्रिकेट कम खेली जानी चाहिए: सहवाग07 मई, 2006 | खेल पहले टेस्ट में सौरभ गांगुली को जगह नहीं23 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||