BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 जनवरी, 2007 को 10:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली वनडे टीम में आए, सहवाग बाहर
सौरभ गांगुली
सौरभ गांगुली लंबे समय से एकदिवसीय टीम से बाहर थे
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले सौरभ गांगुली को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले दो एक दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है.

इसके अलावा सौरभ गांगुली को विश्व कप के 30 संभावित खिलाड़ियों में भी जगह दी गई है. लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रहे वीरेंदर सहवाग को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है.

राजकोट में चयन समिति की बैठक में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम और विश्व कप के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की गई.

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे के लिए टीम में वीरेंदर सहवाग के अलावा, मोहम्मद कैफ़ और इरफ़ान पठान को भी जगह नहीं मिली है.

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे मैचों में उप कप्तानी करेंगे सचिन तेंदुलकर. अनिल कुंबले को आराम दिया गया है और वीवीएस लक्ष्मण को टीम में जगह नहीं मिली है.

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे जोगिंदर शर्मा, तेज गेंदबाज़ आरपी सिंह और सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा की भी एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है.

चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज़ में मार्च और अप्रैल में होने वाले विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों के नामों की भी घोषणा कर दी है.

इसमें वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले दो मैच के लिए टीम से बाहर रखे गए लक्ष्मण, कुंबले, सहवाग पठान और कैफ़ भी शामिल है.

चयनकर्ताओं ने कुछ नए चेहरों को भी संभावित खिलाड़ियों की सूची में रखा है. जिनमें रोहित शर्मा, एस ब्रदीनाथ, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा और राजेश पोवार शामिल हैं.

वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ पहले दो वन-डे के लिए घोषित टीम
राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर (उप-कप्तान), सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, रोबिन उथप्पा, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, ज़हीर ख़ान, अजीत अगरकर, जोगिंदर शर्मा, रमेश पोवार, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह और आरपी सिंह.

विश्वकप के लिए 30 संभावित खिलाड़ी
राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, जोगिंदर शर्मा, अजीत अगरकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल, अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान, रमेश पोवार, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, आर पी सिंह, वीआरवी सिंह, मुनाफ़ पटेल, इरफ़ान पठान, रोहित शर्मा, एस ब्रदीनाथ, चेतेश्वर पुजारा, दिनेश मोंगिया, इशांत शर्मा और राजेश पोवार.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>