BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 जनवरी, 2007 को 15:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'स्टार खिलाड़ियों पर नरमी न दिखाई जाए'
द्रविड़-सहवाग
टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सिरीज़ हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चयनकर्ताओं से कहा है कि वे वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम में भूमिका पर विचार करते वक़्त कोई नरमी न दिखाए.

दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों में 1-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों के ख़राब खेल की वजह से सिरीज़ 2-1 से हार गई थी.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेली गई एक दिवसीय सिरीज़ भी 4-0 से गँवा दी थी और इन मैचों में टीम सिर्फ़ एक बार ही 200 रन का आँकड़ा पार कर सकी.

बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन से बोर्ड चिंतित है लेकिन वो इसमें कोई दख़ल नहीं देगा.

बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने कहा, "चयन समिति स्थिति की समीक्षा करेगी. लेकिन चयनकर्ताओं को कुछ खिलाड़ियों के पहले के प्रदर्शन की जगह उनके हालिया प्रदर्शन पर गौर करना चाहिए. खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता ज़रूरी है."

ख़राब प्रदर्शन

भारतीय मीडिया और क्रिकेट विशेषज्ञ वीरेंदर सहवाग के हालिया प्रदर्शन को लेकर सवाल कर रहे हैं. सहवाग पिछली छह टेस्ट पारियों में मात्र 89 रन ही बना सके हैं.

 चयन समिति स्थिति की समीक्षा करेगी. लेकिन चयनकर्ताओं को कुछ खिलाड़ियों के पहले के प्रदर्शन की जगह उनके हालिया प्रदर्शन पर गौर करना चाहिए. खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता ज़रूरी है
निरंजन शाह, सचिव, बीसीसीआई

दिल्ली की ओर से खेलने वाले सहवाग का प्रदर्शन एक दिवसीय मैचों में भी अच्छा नहीं रहा है.

कप्तान राहुल द्रविड़ भी अपनी एक भी टेस्ट पारी में अर्धशतक नहीं जमा पाए. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से अंतिम टेस्ट में जब रनों की उम्मीद थी तो वो सिर्फ 14 रन बनाकर ऑउट हो गए थे.

विश्व कप और वेस्टइंडीज़ के साथ सिरीज़ के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन शुक्रवार को होगा.

भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल ने शनिवार को ख़राब प्रदर्शन के लिए भारतीय बल्लेबाज़ों की आलोचना की थी और खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को चयन का आधार बनाए जाने की ओर इशारा किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>