|
'स्टार खिलाड़ियों पर नरमी न दिखाई जाए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सिरीज़ हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चयनकर्ताओं से कहा है कि वे वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम में भूमिका पर विचार करते वक़्त कोई नरमी न दिखाए. दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों में 1-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों के ख़राब खेल की वजह से सिरीज़ 2-1 से हार गई थी. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेली गई एक दिवसीय सिरीज़ भी 4-0 से गँवा दी थी और इन मैचों में टीम सिर्फ़ एक बार ही 200 रन का आँकड़ा पार कर सकी. बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन से बोर्ड चिंतित है लेकिन वो इसमें कोई दख़ल नहीं देगा. बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने कहा, "चयन समिति स्थिति की समीक्षा करेगी. लेकिन चयनकर्ताओं को कुछ खिलाड़ियों के पहले के प्रदर्शन की जगह उनके हालिया प्रदर्शन पर गौर करना चाहिए. खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता ज़रूरी है." ख़राब प्रदर्शन भारतीय मीडिया और क्रिकेट विशेषज्ञ वीरेंदर सहवाग के हालिया प्रदर्शन को लेकर सवाल कर रहे हैं. सहवाग पिछली छह टेस्ट पारियों में मात्र 89 रन ही बना सके हैं. दिल्ली की ओर से खेलने वाले सहवाग का प्रदर्शन एक दिवसीय मैचों में भी अच्छा नहीं रहा है. कप्तान राहुल द्रविड़ भी अपनी एक भी टेस्ट पारी में अर्धशतक नहीं जमा पाए. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से अंतिम टेस्ट में जब रनों की उम्मीद थी तो वो सिर्फ 14 रन बनाकर ऑउट हो गए थे. विश्व कप और वेस्टइंडीज़ के साथ सिरीज़ के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन शुक्रवार को होगा. भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल ने शनिवार को ख़राब प्रदर्शन के लिए भारतीय बल्लेबाज़ों की आलोचना की थी और खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को चयन का आधार बनाए जाने की ओर इशारा किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप तैयारी से नाखुश हैं मनिंदर09 जुलाई, 2006 | खेल दादा को फिर झटका, टेस्ट टीम से छुट्टी14 दिसंबर, 2005 | खेल अपनी पसंदीदा भारतीय टीम चुनिए08 सितंबर, 2004 | खेल दक्षिण अफ़्रीका ने हिसाब किया बराबर30 दिसंबर, 2006 | खेल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिसले राहुल01 जनवरी, 2007 | खेल भारतीय गेंदबाज़ों के लिए कड़ी चुनौती03 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||