|
भारतीय गेंदबाज़ों के लिए कड़ी चुनौती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जीत की संभावना बनाए रखने के लिए भारतीय गेंदबाज़ों को आज सटीक गेंदबाज़ी करनी होगी. ख़ास तौर पर कुंबले से काफी उम्मीदे हैं. पहली पारी में भारत के 414 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक सधी शुरुआत करते हुए एक विकेट खोकर 144 रन बनाए हैं. मेहमान टीम के कप्तान ग्रैम स्मिथ और हाशिम अमला अपना अपना अर्द्धशतक पूरा कर क्रीज पर टिके हैं. बुधवार को इस तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन था. भारत ने पहली पारी में 414 रन बनाए थे. स्मिथ ने 111 गेंदों पर 76 रन बनाए और अमला ने 128 गेंदों पर 50 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे पहले कप्तान स्मिथ और वेलियर्स मैदान पर उतरे लेकिन महज एक रन बनाकर ही वेलियर्स आउट हो गए. भारतीय बल्लेबाज़ी इस सिरीज़ में पहली बार भारतीय सलामी जोड़ी रंग में दिखी. वसीम जाफ़ और दिनेश कार्तिक ने शतकीय साझीदारी निभाई. जाफ़र ने तीसरा टेस्ट शतक (116) जड़ा और कार्तिक ने भी शानदार 63 बनाए. इससे पहले इसी पारी में मास्टर ब्लास्टर सचिन ने तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी की गेंद पर ऑन साइड पर शानदार चौका लगाते हुए अपने टेस्ट करियर का 43वाँ अर्धशतक पूरा किया. भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए सौरभ गांगुली ने 75 गेंदों पर 66 रन बनाए. सचिन पुराने फॉर्म में दिखे लेकिन 11 चौकों की मदद से 64 रन बनाने के बाद पॉल हैरिस के शिकार हो गए और एक बार फिर शतक से चूक गए. बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे आने पर सहवा भी चमके और 49 गेंदों में छह चौकों की मदद से तेज 40 रन बनाकर आउट हो गए. सौरभ गांगुली ने 75 गेंदों पर 66 रन बनाए. हालाँकि इस बार निचले क्रम की बल्लेबाज़ ख़ास योगदान नहीं कर पाए. कुंबले, ज़हीर और श्रीसंत सस्ते में चलता बने. पलड़ा बराबर अभी दोनों टीमें एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर हैं. भारत ने अब तक दक्षिण अफ़्रीका में कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीती है. जोहानेसबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 123 रनों से हरा दिया था. दक्षिण अफ्रीका में भारत की यह पहली टेस्ट जीत थी. इसके बाद डरबन में दक्षिण अफ़्रीका ने जोरदार वापसी करते हुए 174 रनों से मेहमान टीम को शिकस्त दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत 254/3, जाफ़र का शतक02 जनवरी, 2007 | खेल दक्षिण अफ़्रीका ने हिसाब किया बराबर30 दिसंबर, 2006 | खेल वेंगसरकर को सिरीज़ जीतने का भरोसा24 दिसंबर, 2006 | खेल स्पिन सम्राट ने क्रिकेट को अलविदा कहा21 दिसंबर, 2006 | खेल रैंकिंग में कुंबले पाँचवें स्थान पर पहुँचे22 दिसंबर, 2006 | खेल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिसले राहुल01 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||