|
वेंगसरकर को सिरीज़ जीतने का भरोसा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर को उम्मीद है दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ लगातार दूसरा टेस्ट जीत कर भारत सिरीज़ पर भी क़ब्ज़ा कर लेगा. वेंगसरकर का कहना है कि मेहमान टीम 26 दिसंबर से डरबन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में ही सिरीज़ का फ़ैसला कर लेना चाहती है. वो कहते हैं, "अग़र डरबन में जीत गए तो हम सिरीज़ जीत जाएँगे. वास्तव में हम यहीं ख़त्म करना चाहते हैं. इससे केपटाउन की राह नहीं देखनी पड़ेगी." उन्होंने कहा कि वनडे सिरीज़ से पहले भारत को अभ्यास का ज़्यादा मौका नहीं मिला था लेकिन अब टीम दक्षिण अफ़्रीकी मौसम के मिजाज़ से वाकिफ़ हो चुकी है. मुख्य चयनकर्ता ने कहा, "उछाल वाली पिचों पर अब तो पहले सत्र में भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. एक महीने में वे यहाँ अभ्यस्त हो चुके हैं." सलामी बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन चिंता जताते हुए कहा," अग़र ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत दे दे तो मध्यक्रम के लिए काम आसान हो जाता है. अगर 10 या 15 रनों पर एक-दो विकेट गिर गए तो काफी दबाव बढ़ जाता है." इसके बावजूद अभ्यास मैच में 75 रनों की अच्छी पारी खेलने वाले गौतम गंभीर को दूसरे टेस्ट में मौका मिलना तय नहीं है. इस बाबत वेंगसरकर कहते हैं, "उन्हें मौका मिल सकता है लेकिन दिक्कत ये है कि उन्होंने सिर्फ़ एक ही मैच खेला है. बाकी जो दो ओपनर हैं, वो एक महीने से इस माहौल में खेल रहे हैं." मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि उन्होंने टीम के लिए गेंदबाज़ी कोच रखने का सुझाव दिया था लेकिन अंतिम फ़ैसला कप्तान और कोच को मिल कर करना है. भारत ने जोहानेसबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका को 123 रनों से हरा दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्वकप के बाद संन्यास लेंगे मैकग्रॉ23 दिसंबर, 2006 | खेल स्पिन सम्राट ने क्रिकेट को अलविदा कहा21 दिसंबर, 2006 | खेल भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप21 दिसंबर, 2006 | खेल चैपल करने लगे गांगुली की तारीफ़19 दिसंबर, 2006 | खेल 'डालिमया के ख़िलाफ़ कठोर फ़ैसला ज़रूरी था'16 दिसंबर, 2006 | खेल डालमिया बीसीसीआई से बर्ख़ास्त16 दिसंबर, 2006 | खेल तेज़ गेंदबाज़ों के आगे बल्लेबाज़ परेशान15 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||