|
विश्वकप के बाद संन्यास लेंगे मैकग्रॉ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रॉ ने घोषणा की है कि वो अगले वर्ष विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. मेलबॉर्न में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगले वर्ष वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप के बाद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. मैकग्रॉ की इस घोषणा से दो दिन पहले ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज़ शेन वॉर्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. वॉर्न ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि वो इंग्लैंड के साथ एशेज़ सिरीज़ के पूरे होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ देंगे. 36 वर्षीय मैकग्रॉ ने कहा कि अपने करियर का आख़िरी टेस्ट मैच वो अगले महीने अपनी ही ज़मीन सिडनी में खेल रहे हैं और इस तरह टेस्ट करियर को वो एक शानदार विदाई के रूप में देखते हैं. शानदार खिलाड़ी मैकग्रॉ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं. उन्होंने 122 टेस्ट मैचों में 555 विकेट लिए हैं. उनसे ऊपर है ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शेन वॉर्न जिन्होंने टेस्ट करियर में 699 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर हैं श्रीलंका के मुरलीधरन. अपने संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, "सिडनी में अपने टेस्ट करियर का आख़िरी मैच खेलना मेरे लिए एक शानदार विदाई की तरह है क्योंकि एक तो यह मेरी मातृभूमि है और दूसरे यह कि सिडनी का ग्राउंड मुझे दुनिया में सबसे ज़्यादा पसंद है." उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में खेले गए कुछ मैचों के दौरान उन्होंने यह तय किया कि अब संन्यास ले लेना चाहिए. हालांकि संन्यास लेने का निर्णय आसान होते हुए भी कठिन था. ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्रों के मुताबिक मैकग्रॉ संन्यास लेने के बाद कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही अपनी पत्नी की मदद करना चाहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें स्पिन सम्राट ने क्रिकेट को अलविदा कहा21 दिसंबर, 2006 | खेल अगले वर्ष संन्यास ले सकते हैं लारा13 दिसंबर, 2006 | खेल बोए का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास12 दिसंबर, 2006 | खेल डेमियन मार्टिन का चौंकाने वाला संन्यास08 दिसंबर, 2006 | खेल इयन थोर्प ने संन्यास लेने की घोषणा की21 नवंबर, 2006 | खेल शूमाकर लेंगे खेल से संन्यास10 सितंबर, 2006 | खेल संन्यास तोड़कर वापस आए जयसूर्या10 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||