|
शूमाकर लेंगे खेल से संन्यास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइकल शूमाकर ने इस सीज़न के अंत में फ़ॉर्मूला वन रेसिंग से संन्यास लेने की घोषणा की है. माइकल शूमाकर की गिनती फ़ॉर्मूला वन के सबसे महान और विवादास्पद खिलाड़ियों में की जाती है. 37 वर्षीय शूमाकर ने कहा है, मैने फ़ैसला किया है कि मैं रेसिंग से संन्यास ले लूँगा. मेरे लिए ये बेहतरीन समय रहा है. पिछले तीस सालों में मोटरस्पोर्ट ने मुझे जो दिया है, मैने उसके हर क्षण का आनंद उठाया है." जर्मनी के माइकल शूमाकर ने संन्यास की घोषणा इटालियन ग्रैंड प्रिक्स जीतने के बाद की. ये उनके करियर की 90वें जीत थी. अपने करियर के दौरान उन्होंने एफ़-1 के तमाम रिकॉर्ड तोड़े. 1994 में सेना की मौत के बाद से फ़ॉर्मूला रेसिंग में शूमाकर का दबदबा रहा है. इसी साल शूमाकर ने बेनेटन-फ़ोर्ड के साथ पहला विश्व खिताब जीता था. उसके बाद 1995,2000,2001,2002,2003 और 2004 में भी शूमाकर ने इस खिताब पर क़ब्ज़ा किया था. लेकिन उन्हें हमेशा ऐसे खिलाड़ी के तौर पर याद रखा जाएगा जो कई बार नियमों के दायरों से बाहर गए और सफल भी रहे. फ़रारी में अब उनकी जगह फ़िन्न किमी लेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हास्यास्पद' रेस में माइकल शूमाकर जीते20 जून, 2005 | खेल चीन में हुई फार्मूला वन दौड़26 सितंबर, 2004 | खेल शूमाकर ने जीत की हैट्रिक लगाई05 अप्रैल, 2004 | खेल शूमाकर ने फॉर्मूला वन में इतिहास बनाया12 अक्तूबर, 2003 को | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||