BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 सितंबर, 2006 को 14:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शूमाकर लेंगे खेल से संन्यास
माइकल शूमाकर
माइकल शूमाकर सबसे सफल एफ़ वन ड्राइवर हैं
माइकल शूमाकर ने इस सीज़न के अंत में फ़ॉर्मूला वन रेसिंग से संन्यास लेने की घोषणा की है.

माइकल शूमाकर की गिनती फ़ॉर्मूला वन के सबसे महान और विवादास्पद खिलाड़ियों में की जाती है.

37 वर्षीय शूमाकर ने कहा है, मैने फ़ैसला किया है कि मैं रेसिंग से संन्यास ले लूँगा. मेरे लिए ये बेहतरीन समय रहा है. पिछले तीस सालों में मोटरस्पोर्ट ने मुझे जो दिया है, मैने उसके हर क्षण का आनंद उठाया है."

जर्मनी के माइकल शूमाकर ने संन्यास की घोषणा इटालियन ग्रैंड प्रिक्स जीतने के बाद की.

ये उनके करियर की 90वें जीत थी. अपने करियर के दौरान उन्होंने एफ़-1 के तमाम रिकॉर्ड तोड़े.

1994 में सेना की मौत के बाद से फ़ॉर्मूला रेसिंग में शूमाकर का दबदबा रहा है.

इसी साल शूमाकर ने बेनेटन-फ़ोर्ड के साथ पहला विश्व खिताब जीता था.

उसके बाद 1995,2000,2001,2002,2003 और 2004 में भी शूमाकर ने इस खिताब पर क़ब्ज़ा किया था.

लेकिन उन्हें हमेशा ऐसे खिलाड़ी के तौर पर याद रखा जाएगा जो कई बार नियमों के दायरों से बाहर गए और सफल भी रहे.

फ़रारी में अब उनकी जगह फ़िन्न किमी लेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>