|
चीन में हुई फार्मूला वन दौड़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील के रोमांचक ड्राइवर रुबेन बैरीकेलो ने चीन में पहली बार आयोजित फार्मूला वन दौड़ जीत ली है. विश्व चैंपियन शूमाकर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और वह दौड़ पूरी नहीं कर सके. दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रहे ब्रिटेन के बार होंडा चालक जेंसन बटन और फिनलैंड के किमी राइकोनेन जबकि तीसरा स्थान पाया मैकलारेन मर्सिडीज ने. यह प्रतियोगिता चीन में पहली हुई जिसके लिए शंघाई में विशेष तौर पर ट्रैक और स्टेडियम बनाया गया था जिसमें दो लाख लोग बैठ सकते हैं. स्टेडियम में यह दौड़ देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी लेकिन कहा जा रहा है कि अधिकतर टिकटें कंपनियों को दे दी गयी थीं. स्टेडियम के बाहर टिकटों की बिक्री कालाबाज़ारी भी जम कर हो रही थी. जिन लोगों को स्टेडियम में जाने का मौक़ा नहीं मिला उन्होंने टेलीविज़न पर इस रोमांच का आनंद लिया. प्रतियोगिता ख़त्म होने के बाद शहर में यातायात जाम हो गया था जिससे यह नज़र आया कि फार्मूला वन प्रतियोगिता चीन में काफी लोकप्रिय हो रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||