|
शूमाकर ने जीत की हैट्रिक लगाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ॉर्मूला वन के विश्व चैंपियन जर्मनी के माइकल शूमाकर ने बहरीन ग्रां प्री जीतते हुए इस साल हैट्रिक लगाई है. फ़ेरारी टीम के ही रूबेन बैरिकेलो शूमाकर के बाद दूसरे नंबर पर रहे. जबकि जेंसन बटन तीसरे नंबर पर रहे. जार्नो ट्रूली चौथे और तकूमा साचो पाँचवें नंबर पर रहे. विलियम्स के राल्फ़ शूमाकर सातवें और मार्क वेबर आठवें स्थान पर रहे. जबकि पाबलो मोंटोया 13वें स्थान पर पिछड़ गए. विलियम्स के तकनीकी निदेशक पैट्रिक हेड ने बताया कि मोंटोया की तबियत ठीक नहीं थी जिसके कारण उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा. मैकलॉरेन के डेविड कुलथार्ड मार्क वेबर से आगे थे लेकिन इंजन में ख़राबी आने के कारण उन्हें सात लैप पहले ही रेस से हटना पड़ा. उनकी टीम के साथी खिलाड़ी किमी राइकोनेन को भी इंजन की ख़राबी के कारण हटना पड़ा. फ़ेरारी टीम के शूमाकर और बैरिकेलो ने शुरुआत अच्छी की लेकिन जैसे की उम्मीद थी उन्हें मोंटोया से किसी तरह की चुनौती नहीं मिली. शुरू में मोंटोया तीसरे नंबर पर दिख रहे थे लेकिन आख़िरी 10 लैप में वे काफी पिछड़ गए. जीत के बाद शूमाकर ने कहा, "मैंने काफ़ी मेहनत की. क्योंकि ब्रेक के साथ-साथ हमें टायर पर भी ध्यान देना था." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||