|
स्पिन सम्राट ने क्रिकेट को अलविदा कहा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक शेन वार्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि एशेज सिरीज़ में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलने के बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. वार्न के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के तौर पर दर्ज है. उन्होंने अबतक 699 विकेट लिए हैं और माना जा रहा है कि 26 दिसंबर को मेलबर्न में हो रहे एशेज सिरीज़ के चौथे मैच में अगर को एक भी विकेट ले लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले वो पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. विश्वकप से ठीक पहले संन्यास की इस घोषणा ने उनके प्रशंसकों और क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. मेलबर्न में अपने सन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से चाहता था कि मैं क्रिकेट से संन्यास तब लूँगा जब मैं अपने कैरियर के शीर्ष पर रहूँगा. संन्यास लेते वक्त मैं खुश हूँ क्योंकि हम एशेज सिरीज़ जीत गए हैं." प्रसिद्ध खिलाड़ी शेन वार्न का जन्म ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में 13 सितंबर 1969 को हुआ था.
1991 में सिडनी में भारत के ख़िलाफ़ खेलते हुए अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत करने वाले वार्न दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पीनरों में से एक माने जाते हैं. वार्न ने 1993 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली गेंद से माइक गैटिंग को पैरों के बीच से गेंद निकालकर आउट किया था. वार्न की इस गेंद को 'बॉल ऑफ़ दि सेंचुरी' कहा जाता है. माना जाता है कि ब्रेडमैन के बाद वो ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं. स्वभाव से थोड़े रंगीन मिजाज़ वार्न अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर तो चर्चा में रहे ही हैं, साथ ही कभी मैच फ़िक्सिंग तो कभी ड्रग्स लेने के आरोपों के कारण ख़बर बनते रहे हैं. 1998 में जब क्रिकेट में मैच फ़िक्सिंग दुनियाभर में चर्चा का विषय बना तो वार्न का नाम भी इससे अछूता नहीं रहा. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 2003 के विश्वकप क्रिकेट से ठीक पहले वार्न ने ड्रग्स लेने की बात स्वीकारी जिसके बाद उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा था. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ पर फिर किया क़ब्ज़ा18 दिसंबर, 2006 | खेल अगले वर्ष संन्यास ले सकते हैं लारा13 दिसंबर, 2006 | खेल बोए का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास12 दिसंबर, 2006 | खेल डेमियन मार्टिन का चौंकाने वाला संन्यास08 दिसंबर, 2006 | खेल संन्यास तोड़कर वापस आए जयसूर्या10 मई, 2006 | खेल वॉर्न 600 विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज़ 11 अगस्त, 2005 | खेल शेन वार्न ने आलोचना का जवाब दिया08 जून, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||