|
ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ पर फिर किया क़ब्ज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तीसरा टेस्ट, पर्थ: ऑस्ट्रेलिया 244 और 527-5 (पारी घोषित); इंग्लैंड 215 और 350 रन ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरा टेस्ट मैच जीतकर ऐशेज़ सिरीज़ अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 206 रनों से हराया. तीसरे टेस्ट के आख़िरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 350 के स्कोर पर आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया इस सिरीज़ में अब 3-0 से आगे है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा, "ऐशेज़ दोबारा जीतना और वो भी इस अंदाज़ में, ये अविश्वनीय है." इंग्लैंड को जीतने के लिए कुल 557 रनों की ज़रूरत थी. सोमवार को इंग्लैंड ने 265-5 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया. इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू फ़्लिटॉफ़ ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. केविन पीटरसन ने भी उनका पूरा साथ दिया. पीटरसन ने 128 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और इसकी कुछ देर बाद ही फ़्लिटॉफ़ ने भी अपने 50 रन पूरे कर लिए. दोनों के अच्छे प्रदर्शन के बाद मैदान में मौजूद इंग्लैंड दर्शकों को लगने लगा कि शायद इंग्लैंड 557 का कुल स्कोर बना पाएगा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज़ शेन वार्न के इरादे कुछ और ही थे. जब फ़्लिटॉफ़ पूरी रवानी में थे तभी शेन वार्न ने अपने गेंदबाज़ी का कमाल दिखाया और फ़्लिटॉफ़ को आउट कर दिया. इसके बाद आए जोन्स लेकिन बिना रन बनाए ही लौट गए. जोन्स के बाद क्रीज़ पर आए इंग्लैंड के पिछले क्रम के बल्बेबाज़ एक के बाद आउट होते चले गए. आख़िरी पाँच में से तीन विकेट अकेले शेन वार्न ने ही लिए. टेस्ट क्रिकेट में अब शेन वार्न कुल 699 विकेट ले चुके हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे जिसके जबाव में इंग्लैंड कुल 215 रन ही बना पाया था. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में पाँच विकेट पर 527 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसमें माइक हसी ने 103, क्लार्क ने 135 और गिलक्रिस्ट ने 102 रनों का योगदान दिया था. पिछले साल की ऐशेज़ सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से 2-1 से हार गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें जोहानेसबर्ग में भारत की ऐतिहासिक जीत 18 दिसंबर, 2006 | खेल गिलक्रिस्ट ने दूसरा सबसे तेज़ शतक ठोका16 दिसंबर, 2006 | खेल 'डालिमया के ख़िलाफ़ कठोर फ़ैसला ज़रूरी था'16 दिसंबर, 2006 | खेल 2011 विश्व कप फ़ाइनल मुंबई में होगा12 दिसंबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा ऐशेज़ टेस्ट भी जीता05 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||