|
2011 विश्व कप फ़ाइनल मुंबई में होगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के मुंबई महानगर में वर्ष 2011 का क्रिकेट विश्व कप फ़ाइनल मैच होगा. इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश मिलकर करेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई में विश्व कप फ़ाइनल मैच होने की पुष्टि कर दी है. विश्व कप के आयोजक देशों के क्रिकेट अधिकारियों की दिल्ली में बैठक के बाद ये तय हुआ. फ़ाइनल की मेज़बानी के दावेदारों में मुंबई का वानखेडे स्टेडियम, बंगलौर का चिन्नास्वामी स्टेडियम, दिल्ली का फ़िरोज़शाह कोटला और 90 हज़ार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाला कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम थे. मुंबई का वानखेडे स्टेडियम में 45 हज़ार दर्शक मैच देख सकते हैं. सेमीफ़ाइनल मैच पाकिस्तान के लाहौर शहर के गद्दाफ़ी स्टेडियम और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होंगे. बांग्लादेश में प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. भारत में 22 मैच खेले जाएँगे जबकि पाकिस्तान में 15, श्रीलंका में नौ और बांग्लादेश में छह मैच होंगे. वर्ष 1996 के बाद एशिया में ये क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता होगी. वर्ष 1996 के फ़ाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया हराकर सनसनी फैला दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें यूसुफ़ का शतक, पाकिस्तान को बढ़त12 नवंबर, 2006 | खेल रिकी पोंटिंग ने पवार से माफ़ी मांगी10 नवंबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका के लिए अगरकर फ़िट10 नवंबर, 2006 | खेल युवराज का विश्व कप में खेलना मुश्किल08 नवंबर, 2006 | खेल 'शोएब की वापसी मुश्किल हो सकती है'07 नवंबर, 2006 | खेल सचिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बरसे07 नवंबर, 2006 | खेल पूर्व कप्तान पॉली उमरीगर का निधन07 नवंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||