|
गिलक्रिस्ट ने दूसरा सबसे तेज़ शतक ठोका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एडम गिलक्रिस्ट ने इंग्लैड के ख़िलाफ़ तीसरे ऐशेज़ में टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज़ शतक ठोंककर ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया है. वे सबसे तेज़ शतक बनाने के रिकॉर्ड से महज एक गेंद से चूक गए. पर्थ में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन गिलक्रिस्ट ने 57 गेंदों में शतक लगाया. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर विवियन रिचर्ड्स के नाम पर है. विवियन रिचर्ड्स ने 1985-86 में सेंट जोंस में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 56 गेंदों में शतक मारा था. गिलक्रिस्ट के शतक के तुरंत बाद 527 के स्कोर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने दूसरी पारी घोषित कर दी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 556 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. गिलक्रिस्ट के अलावा माइकल क्लार्क और माइक हसी ने भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से शतक लगाए हैं. (ऑस्ट्रेलिया 244 और 527-5 ( पारी घोषित), इंग्लैंड 215 और 19-1) रिकॉर्ड तीसरे तीन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट गँवाकर 19 रन बना लिया. एंड्रयू स्ट्रॉस बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू हो गए. अगर अस्ट्रेलिया इस टेस्ट को जीत जाता है तो ऐशेज़ पर उसका क़ब्ज़ा हो जाएगा क्योंकि पहले दोनों टेस्टों में भी उसे जीत मिली है. गिलक्रिस्ट ने 102 रनों की नाबाद पारी के दौरान 12 चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए. यह उनका 17 वाँ टेस्ट शतक है. पारी के दौरान गिलक्रिस्ट ने जब 40 गेंदों पर 50 रन बनाए तो ऐशेज़ में ग्राहम थोर्पे के सबसे तेज़ अर्द्धशतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. इसके अलावा गिलक्रिस्ट ने मोंटी पनेसर के ओवर में तीन छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर एशेज में छह गेंदों के एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. गिलक्रिस्ट इससे पहले 2000-01 में भारत के ख़िलाफ़ मुंबई टेस्ट में 84 गेंदों पर और ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 2003-04 में पर्थ में भी 84 गेंदों पर शतक बना चुके हैं. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुझे रिचर्ड्स के रिकॉर्ड के आँकड़ों की जानकारी नहीं थी. | इससे जुड़ी ख़बरें डेमियन मार्टिन का चौंकाने वाला संन्यास08 दिसंबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा ऐशेज़ टेस्ट भी जीता05 दिसंबर, 2006 | खेल एशेज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम16 नवंबर, 2006 | खेल 'कमज़ोर टीमों की मदद करना चाहता हूँ'24 अक्तूबर, 2005 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने सुपर सिरीज़ मैच जीता05 अक्तूबर, 2005 | खेल क्या है ऐशेज़ का इतिहास?20 जुलाई, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||