|
जोहानेसबर्ग में भारत की ऐतिहासिक जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जोहानेसबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 123 रनों से हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका में भारत की यह पहली टेस्ट जीत है. 402 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेज़बान टीम 278 रनों पर लुढ़क गई. ज़हीर ख़ान ने जैसे ही मखाया एंटिनी को सहवाग के हाथों लपकवाया पूरे भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. दक्षिण अफ़्रीका में भारत की यह पहली टेस्ट विजय है. दोनों पारियों में आठ विकेट लेने वाले एस श्रीसंत को 'मैन ऑफ़ द मैच' का पुरस्कार दिया गया. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने पाँच विकेट पर 163 रन बनाए थे. चौथे दिन का खेल शुरू होने पर एशवेल प्रिंस ने एक छोर से दक्षिण अफ़्रीकी पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन मार्क बाउचर ने उनका साथ छोड़ दिया. बाउचर तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर 23 रन बना चुके थे लेकिन चौथे दिन वो अपने स्कोर में बिना कोई रन जोड़े ज़हीर ख़ान के शिकार हो गए.
इसके बाद पोलक ने प्रिंस के साथ पारी बढ़ाई. पोलक ने फटाफट शैली में रन बनाना शुरू किया लेकिन वो टिक नहीं पाए. कुंबले की गेंद पर एलबीडब्लयू होने से पहले उन्होंने 41 गेंदो पर 40 रनों की पारी खेली. इसके बाद नेल भी महज छह रन बना कर आउट हो गए. आठ विकेट गिरने के बाद प्रिंस का धैर्य भी जवाब दे गया और वो शतक से तीन रन दूर 97 रन पर कुंबले की गेंद पर बोल्ड हो गए. भारत की ओर से ज़हीर ख़ान, कुंबले और श्रीसंत सभी ने तीन-तीन विकेट लिए. पहली पारी में पाँच विकेट चटकाने वाले श्रीसंत ने दूसरी पारी का आग़ाज भी बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ी से किया और उपरी क्रम को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई. वहीं कुंबले ने मध्यक्रम और ज़हीर ने निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को पैवेलियन लौटा कर भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. तीसरा दिन तीसरे दिन जब मेज़बान टीम ने बैटिंग शुरू की तो हर्शेल गिब्स बिना कोई रन बनाए ज़हीर ख़ान की गेंद पर आउट हो गए. जबकि कप्तान ग्रैम स्मिथ 10 रन बनाकर श्रीसंत की गेंद पर सहवाग को कैच दे बैठे. तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए हाशिम अमला. अमला ने 17 रन बनाए और श्रीसंत की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए.
भारत की जीत की राह में रोड़ा दिख रहे अनुभवी कैलिस का विकेट चटकाया श्रीसंत ने. कैलिस ने 27 रन बनाए. जबकि डी वेलियर्स 17 रन पर रन आउट हो गए. लेकिन डी वेलियर्स ने आउट होने से पहले पाँचवें विकेट के लिए ऐश्वेल प्रिंस के साथ 36 रनों की साझेदारी की. इससे पहले भारतीय टीम दूसरी पारी में 236 रन बनाकर आउट हो गई है. इस तरह दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने पहली पारी के आधार पर 165 रनों की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में भारत के उपकप्तान वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार पारी खेली और 73 रन बनाए. लक्ष्मण ने ज़हीर ख़ान के साथ आठवें विकेट की साझेदारी में 70 अहम रन जोड़े. भारत की पहली पारी में सौरभ गांगुली ने सबसे अधिक 51 रन बनाए थे. अगला टेस्ट मैच डरबन में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत की जीत के रास्ते में आए प्रिंस17 दिसंबर, 2006 | खेल पहले टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी16 दिसंबर, 2006 | खेल एक मुलाक़ात- इरफ़ान पठान के साथ16 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'डालिमया के ख़िलाफ़ कठोर फ़ैसला ज़रूरी था'16 दिसंबर, 2006 | खेल डालमिया बीसीसीआई से बर्ख़ास्त16 दिसंबर, 2006 | खेल तेज़ गेंदबाज़ों के आगे बल्लेबाज़ परेशान15 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||