|
तेज़ गेंदबाज़ों के आगे बल्लेबाज़ परेशान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ों के आगे भारतीय बल्लेबाज़ों की मुश्किल जारी रही. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 156 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने अच्छी पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यशाली रहे और 44 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी 32 रनों की पारी खेली. जोहानेसबर्ग की तेज़ विकेट पर भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. भारत की ओर से पारी की शुरुआत की वीरेंदर सहवाग और वसीम जाफ़र ने. दोनों काफ़ी संभलकर खेल रहे थे लेकिन दक्षिण अफ़्रीका की ओर से मखाया एंटिनी और शॉन पोलक ने शानदार शुरुआत की. ख़राब शुरुआत वसीम जाफ़र के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा. जाफ़र सिर्फ़ नौ रन बनाकर मखाया एंटिनी की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए.
इसके बाद सहवाग भी चार रन बनाकर पोलक की गेंद पर आउट हो गए. भारत का स्कोर हो गया दो विकेट के नुक़सान पर 14 रन बनाए. इसके बाद मोर्चा संभाला कप्तान राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. सचिन ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए. सचिन कैलिस की गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद राहुल द्रविड़ के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा. द्रविड़ 32 रन बनाकर कैलिस की गेंद पर ही चलते बने. लक्ष्मण अच्छे फ़ॉर्म में दिख रहे थे और सौरभ गांगुली के साथ उनकी साझेदारी भी महत्वपूर्ण हो रही थी. लेकिन वे भी 28 रन के निजी स्कोर पर एंटिनी की गेंद पर आउट हो गए.
खेल ख़त्म होने के समय सौरभ गांगुली 14 रन पर नाबाद थे. एंटिनी और कैलिस ने दो-दो विकेट लिए. पोलक को एक विकेट मिला. पहले टेस्ट मैच में ख़राब मौसम के कारण भी बाधा आई. पिच में नमी के कारण मैच क़रीब डेढ़ घंटे देर से शुरू हुआ. चायकाल के बाद भी बारिश के कारण मैच में रुकावट आई. और आख़िरकार ख़राब रोशनी के कारण जब पहले दिन का खेल रोका गया, उस समय दिनभर में सिर्फ़ 56.5 ओवर ही फेंके गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 2011 विश्व कप फ़ाइनल मुंबई में होगा12 दिसंबर, 2006 | खेल आख़िरी वनडे मैच में भी इज़्ज़त नही बची03 दिसंबर, 2006 | खेल सौरभ गांगुली की टीम में वापसी30 नवंबर, 2006 | खेल भारत फिर हारा, सिरीज़ भी गँवाई29 नवंबर, 2006 | खेल बुरी तरह हारी भारतीय क्रिकेट टीम22 नवंबर, 2006 | खेल बारिश के कारण पहला वनडे मैच रद्द19 नवंबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||