BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 दिसंबर, 2006 को 10:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी
गांगुली
गांगुली ने पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 25 रन बनाए
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच जोहानेसबर्ग में हो रहे पहले टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में पाँच विकेट के नुक़सान पर 146 रन बना लिए थे.

महेंद्र सिंह धोनी 17 और वीवीएस लक्ष्मण 42 रन बनाकर खेल रहे थे. सौरभ गांगुली दूसरी पारी में सिर्फ़ 25 रन ही बना पाए. सहवाग ने फटाफट 33 रन बनाए.

सचिन तेंदुलकर ने 14 रन बनाए. जबकि जाफ़र ने चार और कप्तान राहुल द्रविड़ सिर्फ़ एक रन ही बना पाए. दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीका के शॉन पोलक और आंद्रे नेल ने दो-दो विकेट लिए. एंटिनी को एक विकेट मिला.

इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत ने कुल 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे दिन खेल का आकर्षण रहे दो भारतीय खिलाड़ी- सौरभ गांगुली और श्रीसंत.

श्रीसंत की बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ़ 84 रन ही बना पाई, तो पहली पारी में सौरभ गांगुली की नाबाद 51 रनों की पारी की बदौलत भारत 249 रन बना सका.

जोहानेसबर्ग की पिच को लेकर तो पहले ही दिन से सवाल खड़े किए गए लेकिन टेस्ट के पहले दिन जहाँ सिर्फ़ पाँच विकेट गिरे थे. दूसरे दिन कुल 20 विकेट गिरे.

दूसरा दिन

दूसरे दिन भारत ने जब खेल शुरू किया तो पहली पारी में उसका स्कोर था पाँच विकेट पर 156 रन.

सौरभ गांगुली ने शानदार पारी खेली और टीम को इस सम्मानजनक स्कोर कर पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई. गांगुली का दुर्भाग्य कहिए कि उनका साथ निभाने वाला कोई नहीं था.

संक्षिप्त स्कोर
भारत: 249 (पहली पारी)
दक्षिण अफ़्रीका: 84 (पहली पारी)
भारत: 146/5 (पहली पारी)
भारत को 311 रनों की बढ़त

एक-एक करके उनके साथी खिलाड़ी पवेलियन लौट रहे थे और वो मायूसी से दूसरे छोर से खड़े ये सब होते देख रहे थे.

पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 156 रन बनाए थे. गांगुली 14 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि सचिन 44, द्रविड़ 32, लक्ष्मण 28, जाफ़र नौ और सहवाग चार रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे.

टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने फिर ख़राब शुरुआत की. सबसे पहले आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी. उन्होंने सिर्फ़ पाँच रन बनाए.

उनके बाद तो कोई भी मान्यता प्राप्त बल्लेबाज़ था ही नहीं. पुछल्ले खिलाड़ियों के दम पर गांगुली भारतीय टीम का स्कोर बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहे थे.

लेकिन अनिल कुंबले छह, ज़हीर ख़ान नौ और श्रीसंत बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए. गांगुली की हताशा स्पष्ट दिख रही थी.

सिर्फ़ 205 रनों के स्कोर पर भारत के नौ विकेट गिर चुके थे. लेकिन धन्य हो वीआरवी सिंह का. गांगुली की छत्रछाया में इस खिलाड़ी ने आक्रमक पारी खेली.

गांगुली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन वे अकेले क्या करते और वीआरवी सिंह से भी कितनी अपेक्षा की जा सकती थी. 29 रन के निजी स्कोर पर वीआरवी सिंह आउट हुए.

गांगुली 51 रन पर नाबाद रहे. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से शॉन पोलक ने शानदार गेंदबाज़ी की और चार विकेट उखाड़े. एंटिनी ने तीन और कैलिस ने दो विकेट लिए. एक विकेट आंद्रे नेल को मिला.

दक्षिण अफ़्रीका की पारी

लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के धमाकेदार प्रदर्शन के आगे दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए. भारत के 249 रनों के जवाब में मेजबान टीम 84 रन पर आउट हो गई.

श्रीसंत ने पाँच विकेट चटकाए

इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत ने 165 रनों की अहम बढ़त हासिल की. भारत की ओर से श्रीसंत ने पाँच विकेट लिए जबकि ज़हीर ख़ान और अनिल कुंबले ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट वीआरवी सिंह को मिला.

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से सर्वाधिक 24 रन ऐश्वेल प्रिंस ने बनाए जबकि आंद्रे नेल ने 21 रन बनाए. कैलिस ने 12 रन बनाए. इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दो अंकों में नहीं पहुँच पाया.

दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और एक समय सिर्फ़ पाँच रन पर उन्होंने तीन विकेट खो दिए थे.

कप्तान ग्रैम स्मिथ ने पाँच रन बनाए. जबकि हर्शेल गिब्स और हाशिम अमला अपना खाता भी नहीं खोल पाए. दक्षिण अफ़्रीका के तीन विकेट पाँच रन पर ही गिर गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>