BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 दिसंबर, 2006 को 09:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले टेस्ट मैच का स्कोर

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच जोहानेसबर्ग में खेला जा रहा है.

तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक जीत के लिए 402 रनों का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में 163 रनों पर पाँच विकेट गँवा चुकी थी.

भारत ने पहली पारी में 249 और दूसरी पारी में 236 रन बनाए थे जबकि दक्षिण अफ़्रीका की पहली पारी 84 रनों पर सिमट गई थी.

इस आधार पर भारत को कुल 401 रनों की भारी बढ़त मिल गई है.

लंबे अरसे के बाद टीम में लौटे सौरभ गांगुली ने भारत की ओर से पहली पारी में सबसे अधिक 51 रन बनाए. उन्होंने दूसरी पारी में भी 25 रनों का योगदान दिया.

पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ मैदान पर उतरे तो श्रीसंत ने कहर बरपाया और पाँच विकेट सस्ते में निकाल कर मेज़बानों के हौसले पस्त कर दिए.

पहली पारी के आधार पर 165 रनों की लीड मिलने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 236 रन बनाए.

भारतीय टीम:

राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान, एस श्रीसंत, वीआरवी सिंह और वसीम जाफ़र

दक्षिण अफ़्रीका टीम:

ग्रैम स्मिथ (कप्तान), याक कैलिस, हर्शेल गिब्स, एबी डी वेलियर्स, मार्क बाउचर, शॉन पोलक, हाशिम अमला, एश्वेल प्रिंस, डेल स्टेन, एंड्रयू नेल और मखाया एंटिनी

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>