BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 दिसंबर, 2006 को 12:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बोए का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
बोए
बोए ने 43 टेस्ट और 115 एक दिवसीये मैच खेले हैं
दक्षिण अफ़्रीक़ा के स्पिन गेंदबाज़ निकी बोए ने भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ की शुरुआत के सिर्फ़ दो दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

बोए जोहानसबर्ग में खेले जाने वाले मैच की टीम में शामिल थे. बोए 43 टेस्ट मैच और 115 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

दक्षिण अफ़्रीक़ा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा वक्तव्य में बोए की ओर से कहा गया है, "मैंने तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का फ़ैसला किया है".

उन्होंने कहा, "मैंने दक्षिण अफ़्रीक़ा के लिए 11 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और मुझे इसके लिए बराबार ख़ुशी रहेगी".

बोए ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लिए हैं जबकि टेस्ट मैचों में उन्हें 96 विकेट मिले. इसके अलावा बोए एक अच्छे बल्लेबाज़ के रूप में भी जाने जाते हैं.

लेकिन उनका क्रिकेट करियर छह वर्ष पूर्व मैच फ़िक्सिंग विवादों में आंशिक रूप से तब प्रभावित हुआ जब पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये ने पैसे लेने की बात स्वीकार की थी.

बोए उन चार खिलाड़ीयों में शामिल थे जिन पर भारतीय पुलिस ने इस मामले में आरोप लगाए थे.

पुलिस ने ये आरोप क्रोन्ये द्वारा किए गए फोन कॉलों से प्राप्त प्रमाणों के आधार पर लगाया था.हालाँकि बोए ने इन आरोपों का बार बार खंडन किया.

बोए ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत 1995 में की थी. लेकिन टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्हें पाँच साल का इंतज़ार करना पड़ा.

उन्होंने 2000 में भारत में टेस्ट मैच खेले थे. पिछले हफ़्ते ही ऑस्ट्रेलिया के डेमियन मार्टिन ने भी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>