|
भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप के फ़ाइनल में श्रीलंका को हराकर लगातार तीसरी बार ये ख़िताब अपने नाम कर लिया है. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुए फ़ाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया. भारत की सुनेत्रा परांजपई को प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि वूमन ऑफ़ द सिरीज़ का ख़िताब संयुक्त रुप से भारत की त्रिश कामिनी और श्रीलंका की डी डिसिलवा को दिया गया. मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की लेकिन श्रीलंकाई टीम बल्लेबाज़ी में कोई कमाल नहीं दिखा सकी. पूरी टीम केवल 93 रनों पर आउट हो गई और वो भी 44.1 ओवरों में. जबावी पारी में भारत की शुरुआत भी थोड़ी खराब रही. भारत की दोनों सलामी बल्लेबाज़ सुलक्षना नाइक और त्रिश कामिनी जल्द ही आउट हो गईं. सुलक्षना नाइक ने 16 और त्रिश कामिनी 13 रन बनाए. लेकिन फिर भारतीय टीम की कप्तान मिथाली राज और सुनेत्रा परांजपई ने मिलकर पारी को संभाला. सुनेत्रा परांजपाई ने नाबाद 35 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल थे जबकि दूसरे छोर से मिथाली ने धैर्यपूर्ण तरीके से खेलते हुए सुनेत्रा का पूरा साथ दिया. दोनों ने मिलकर केवल 27.5 ओवरों में ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीसरी बार एशिया कप का विजेता बना दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी पुरस्कारों की सूची में आसिफ़ 22 अक्तूबर, 2006 | खेल भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया06 अगस्त, 2006 | खेल महिला टीम ने फिर जीता एशिया कप05 जनवरी, 2006 | खेल 'महिला क्रिकेट उपेक्षा का शिकार'28 मई, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||