|
महिला टीम ने फिर जीता एशिया कप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप पर क़ब्ज़ा बरकरार रखा है. पाकिस्तान के कराची शहर में हुए एशिया कप फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को 97 रन से हराकर ख़िताब की रक्षा की. फ़ाइनल में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी. मिताली के शानदार अविजित 108 रनों की बदौलत भारतीय महिलाओं ने 50 ओवर में चार विकेट पर 269 रन का स्कोर खड़ा किया. भारतीय कप्तान का प्रतियोगिता में ये दूसरा शतक था. उन्होंने इसके पहले प्रतियोगिता की तीसरी टीम पाकिस्तान के विरूद्ध हुए मैच में भी शतक लगाया था. जीत के लिए 270 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम 50 ओवरों में नौ विकेट पर केवल 172 रन ही बना सकी. भारती की ओर से दाएँ हाथ की स्पिन गेंदबाज़ देविका पल्शिकर ने तीन और तेज़ गेंदबाज़ों अमिता शर्मा व नीतू डेविड ने दो-दो विकेट लिए. भारतीय महिला टीम पिछले वर्ष महिला विश्व क्रिकेट कप में फ़ाइनल तक पहुँची थी जहाँ उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया. भारतीय कप्तान मिताली राज को एशिया कप पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें महिला मैच भारत ने जीता29 सितंबर, 2005 | खेल 'महिला क्रिकेट उपेक्षा का शिकार'28 मई, 2005 | खेल महिला क्रिकेट में भारत की आशा टूटी10 अप्रैल, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||