|
भारत 254/3, जाफ़र का शतक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केपटाउन टेस्ट, पहला दिन भारत- 254/ 3 केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए हैं. दिन का खेल ख़त्म होते समय सचिन 28 और लक्ष्मण चार रन पर खेल रहे थे. भारत ने मंगलवार को टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. पहले दिन भारत के 254 रनों के स्कोर के पीछे सबसे बड़ा हाथ रहा वसीम जाफ़र का जिन्होंने शानदार पारी खेली और 116 रन बनाकर आउट हुए. वसीम जाफ़र के बेहतरीन शतक की बदौलत भारतीय पारी की शानदार शुरुआत हुई.भारतीय पारी की ठोस शुरुआत का श्रेय जाफ़र के साथ-साथ दिनेश कार्तिक को भी जाता है जो मंगलवार को बतौर सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उतरे. जाफ़र और कार्तिक ने शानदार बल्लेबाज़ी की और मेज़बान टीम के तेज़ गेंदबाज़ों शॉन पोलक, मखाया एंटिनी और डेल स्टेन की तिकड़ी को बेअसर साबित करते हुए विकेट के दोनों तरफ़ बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए. जाफ़र ने विश्वास के साथ मेज़बान टीम के गेंदबाज़ों का सामना किया और 33वें ओवर में पोलक की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव के ज़रिए चौका लगाकर अपनी हाफ़ सेंचुरी पूरी की. जाफ़र ने कुल 15 चौके लगाए. इसके साथ ही जाफ़र ने अपने टेस्ट कैरियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. कार्तिक की पारी
पारी की शुरुआत के लिए भेजे जाने के कप्तान राहुल द्रविड़ और कोच ग्रेग चैपल के फ़ैसले पर दिनेश कार्तिक खरा उतरे. उन्होंने कोई जोखिम न उठाते हुए दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों का सामना किया. लंच के बाद उन्होंने कुछ हाथ खोले और पहले ही ओवर में एंटिनी की गेंद पर मिड ऑन में शानदार चौका जड़ा. हालाँकि वह खुशकिस्मत भी रहे और 37वें ओवर में 32 के निजी स्कोर पर उन्हें कप्तान ग्रेम स्मिथ के हाथों जीवनदान मिला. कार्तिक हैरिस की गेंद पर अमला के हाथों 63 रन बनाकर कैच आउट हुए. उन्होंने इस दौरान सात चौके लगाए. लेकिन आउट होने से पहले कार्तिक ने वसीम जाफ़र के साथ मिलकर भारतीय पारी की ठोस शुरुआत की और भारत को 150 रन के पार ले गए. जाफ़र और कार्तिक के बीच 153 रनों की साझेदारी हुई. दक्षिण अफ़्रीका में भारत का पहले विकेट के लिए साझेदारी का रिकॉर्ड विक्रम राठौर और नयन मोंगिया के नाम दर्ज था. उन्होंने 1997 में जोहानिसबर्ग में पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े थे. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने 29 रनों का योगदान दिया. उन्हें बाउचर ने पोलोक की गेंद पर आउट किया. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से पोलोक, स्टाइन और हैरिस ने एक-एक विकेट लिया. बदलाव तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में एक और बदलाव किया गया. वीआरवी सिंह की जगह मुनफ़ पटेल को जगह दी गई है. मुनफ़ चोट के चलते पहले दो टेस्ट नहीं खेल सके थे. वहीं दक्षिण अफ़्रीकी टीम में तीन बदलाव हुए. आंद्रे नेल, एंड्रू हॉल और मार्केल की छुट्टी हो गई है.इनकी जगह जैक कालिस, डेल स्टेन और पॉल हैरिस को शामिल किया गया है. हैरिस अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं. अभी दोनों टीमें एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर हैं. भारत ने अब तक दक्षिण अफ़्रीका में कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीती है. जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 123 रनों से हरा दिया था. दक्षिण अफ्रीका में भारत की यह पहली टेस्ट जीत थी. इसके बाद डरबन में दक्षिण अफ़्रीका ने जोरदार वापसी करते हुए 174 रनों से मेहमान टीम को शिकस्त दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें तीसरा टेस्ट रोमांचक होगा: राहुल द्रविड़31 दिसंबर, 2006 | खेल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिसले राहुल01 जनवरी, 2007 | खेल दक्षिण अफ़्रीका ने हिसाब किया बराबर30 दिसंबर, 2006 | खेल पवार आईसीसी अध्यक्ष पद की दौड़ में29 दिसंबर, 2006 | खेल लैंगर ने भी संन्यास की घोषणा की01 जनवरी, 2007 | खेल वॉर्न ने 700 विकेट लेकर इतिहास रचा26 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||