|
तीसरा टेस्ट रोमांचक होगा: राहुल द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डरबन टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई है कि दक्षिण अफ़्रीका के साथ तीसरा और आख़िरी टेस्ट काफ़ी रोमांचक होगा. जोहानेसबर्ग में हुआ पहला टेस्ट भारत ने जीता था लेकिन डरबन टेस्ट में भारत को हराकर दक्षिण अफ़्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर कर दी है. दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट दो जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. डरबन टेस्ट में भारतीय टीम 174 रनों के विशाल अंतर से हारी. कप्तान द्रविड़ ने कहा, "यह उत्साहजनक है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ़्रीका को टक्कर दे रही है. दोनों टेस्ट मैचों में हमने अच्छा मुक़ाबला किया. मैं तीसरे टेस्ट को लेकर काफ़ी उत्साहित हूँ." उम्मीद द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि तीसरा टेस्ट काफ़ी रोमांचक और अच्छा होगा. डरबन टेस्ट में कप्तान राहुल द्रविड़ ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में सिर्फ़ पाँच रन बनाए. लेकिन उन्होंने हार को सहज तरीक़े से स्वीकार किया. उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ़्रीका के कुछ खिलाड़ियों ने पाँचों दिन बहुत बढ़िया खेल दिखाया." द्रविड़ ने कहा कि पहली पारी में प्रिंस का शतक और दूसरी पारी में एंटिनी की गेंदबाज़ी बेहतरीन रही. लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पहला टेस्ट जीतने के बाद दूसरा हारना निराशाजनक रहा. द्रविड़ ने भारतीय गेंदबाज़ों की सराहना की और कहा कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज़ अच्छा नहीं कर पाए. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीका ने हिसाब किया बराबर30 दिसंबर, 2006 | खेल पवार आईसीसी अध्यक्ष पद की दौड़ में29 दिसंबर, 2006 | खेल आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड को मिली एक और करारी हार28 दिसंबर, 2006 | खेल डालमिया का सीएबी से इस्तीफ़ा27 दिसंबर, 2006 | खेल वेंगसरकर को सिरीज़ जीतने का भरोसा24 दिसंबर, 2006 | खेल चैपल करने लगे गांगुली की तारीफ़19 दिसंबर, 2006 | खेल गांगुली टीम की जीत के प्रति आश्वस्त17 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||