BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली टीम की जीत के प्रति आश्वस्त
सौरभ गांगुली
सौरभ गांगुली भारतीय जीत के प्रति आश्वस्त है
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भारत की दक्षिण अफ़्रीका पर जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

सौरभ गांगुली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, '' यदि हम अब इस स्थिति में भी नहीं जीते तो मेरा मानना है कि हमें ड्रेसिंग रूम में वापस नहीं जाना चाहिए.''

हालांकि साथ ही गांगुली ने चेताया कि मैच अभी ख़त्म नहीं हुआ है.

गांगुली ने कम स्कोर वाले इस मैच में पहली पारी में नाबाद 51 रन और दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे.

उन्होंने श्रीसंत और अन्य भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की तारीफ़ की लेकिन साथ ही कप्तान राहुल द्रविड़ को भी इसका श्रेय दिया.

उनका कहना था,'' हमारे गेंदबाज़ इसलिए अच्छा कर सके क्योंकि राहुल ने जो फ़ील्ड सजाई थी, वह बेहतरीन थी.''

अच्छा प्रदर्शन

सौरभ गांगुली का कहना था कि भारतीय टीम टेस्ट मैचों में सन् 2001 से अच्छा प्रदर्शन कर रही है, यह कोई नई बात नहीं है.

 यदि हम अब इस स्थिति में भी नहीं जीते तो मेरा मानना है कि हमें ड्रेसिंग रूम में वापस नहीं जाना चाहिए
सौरभ गांगुली

उनका कहना था,'' ये ज़हीर ख़ान या श्रीसंत का अच्छा प्रदर्शन नहीं बल्कि आप गौर करें कि विदेशों में भारतीय टीम सन् 2001 से अच्छा प्रदर्शन कर रही है.''

सौरभ का कहना था कि वापसी के बाद उन्हें टीम के सभी खिलाड़ियों का सहयोग मिला है.

उल्लेखनीय है कि भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य रखा है.

इसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीका ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 163 रन बना लिए हैं.

यानी जीत हासिल करने के लिए दक्षिण अफ़्रीका को 239 रनों की आवश्यकता है. इधर भारत को जीत के लिए दक्षिण अफ़्रीका के पाँच विकेट और लेने हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>