BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 दिसंबर, 2006 को 16:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं
मौहम्मद आसिफ
आसिफ ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका मे कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला
डोपिंग विवाद के कारण चर्चित मोहम्मद आसिफ़ को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए टीम में जगह मिली है.

हालाँकि आसिफ़ के साथ ही इस विवाद में फँसे तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर को टीम में जगह नहीं मिली है. कहा जा रहा है कि अभी वे पूरी तरह फ़िट नहीं है.

शोएब के अलावा अपनी गेंदबाज़ी एक्शन के कारण एक साल की पाबंदी झेल चुके शब्बीर अहमद को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. जबकि उनकी पांबदी का एक साल पूरा हो गया है.

मोहम्मद आसिफ़ ने पिछले पाँच टेस्ट मैचों में 30 विकेट लिए हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीक़ा के ख़िलाफ़ अभी उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

दूसरी ओर टेस्ट मैचों में ठीक-ठाक औसत और स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाज़ मोहम्मद समी और शाहिद नज़ीर ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है.

प्रतिबंध

प्रतिबंधित दवा नैनड्रोलोन लेने का दोषी पाए जाने के बाद मोहम्मद आसिफ़ पर एक साल और शोएब पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था.

आसिफ और शोएब
आसिफ और शोएब पर पहले पाबंदी लगी थी

लेकिन दोनों ने फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की और जीत गए जिसके बाद दोनों के खेलने पर लगी रोक हट गई.

इंज़माम-उल-हक़ की कप्तानी वाली इस टीम में नौ बल्लेबाज़, दो विकेटकीपर, पाँच तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिनर शामिल हैं.

11 जनवरी से पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ शुरू होगी. पाकिस्तान को पाँच एक दिवसीय मैच भी खेलने हैं. लेकिन इसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी.

पाकिस्तानी टेस्ट टीम:

इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), यूनिस ख़ान (उप कप्तान), मोहम्मद हफ़ीज़, इमरान फ़रहत, यासिर हमीद, शोएब मलिक, मौहम्मद यूसुफ़, फ़ैसल इक़बाल, आसिम कमाल, कामरान अकमल, ज़ुल्क़रनैन हैदर, राणा नवीद-उल-हसन, मोहम्मद आसिफ़, दानिश कनेरिया, शाहिद नज़ीर, उमर ग़ुल और मोहम्मद समी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>