BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पवार आईसीसी अध्यक्ष पद की दौड़ में
शरद पवार
शरद पवार केंद्रीय कृषि मंत्री है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार का नामांकन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए भेजा गया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में काफ़ी मज़बूत मानी जाने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पवार का नाम भेजने का फ़ैसला किया है.

बीसीसीआई के अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने बताया कि सिंगापुर में एसीसी की बैठक में यह फ़ैसला हुआ.

उन्होंने बताया, "एशिया में टेस्ट खेलने वाले सभी देशों- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने शरद पवार का नाम भेजने का फ़ैसला किया."

प्रक्रिया

आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष पर्सी सोन का कार्यकाल अभी भी दो साल और है लेकिन नामांकन की प्रक्रिया एक जनवरी को ख़त्म हो रही है.

बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने उम्मीद जताई है कि पवार को आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए वेस्ट इंडीज़ का भी समर्थन मिल जाएगा.

शरद पवार बीसीसीआई अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री भी हैं. पिछले दिनों बीबीसी से एक विशेष इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे अब बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

इससे पहले भारत के जगमोहन डालमिया भी आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एसी मुथैया इस समय आईसीसी की नामांकन समिति के प्रमुख हैं.

अगले साल जुलाई में लंदन में होने वाली आईसीसी की वार्षिक बैठक में नामांकनों पर मतदान होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>