BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 दिसंबर, 2006 को 09:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण अफ़्रीका ने हिसाब किया बराबर
मखाया एंटिनी
मखाया एंटिनी ने दूसरी पारी में पाँच विकेट लिए हैं
डरबन में भारत को 174 रनों के बड़े अंतर से हराकर दक्षिण अफ़्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर कर दी है. पहला टेस्ट भारत ने जीता था.

दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 354 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ़ 179 रन पर आउट हो गई.

भारत की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक 47 रन महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए. टेस्ट के पाँचवें दिन सबसे पहले आउट हुए सचिन तेंदुलकर जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

सचिन को मखाया एंटिनी ने आउट किया. इसके बाद वसीम जाफ़र भी एंटिनी की गेंद पर ही पवेलियन लौट गए. जाफ़र ने 28 रन बनाए.

सौरभ गांगुली 26 और वीवीएस लक्ष्मण 15 रन बनाकर आउट हुए. अनिल कुंबले एंड्रयू हॉल की गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए.

ज़हीर ख़ान 21 पर और श्रीसंत 10 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी पारी में पाँच विकेट मखाया एंटिनी ने हासिल किए. आंद्रे नेल ने तीन और एंड्रयू हॉल को दो विकेट मिले.

संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ़्रीका: 328 (पहली पारी)
भारत: 240 (पहली पारी)
दक्षिण अफ़्रीका: 265/8
भारत: 179
परिणाम: दक्षिण अफ़्रीका 174 रनों से जीता

ख़राब रोशनी के कारण शुक्रवार को मैच जल्द ही ख़त्म कर दिया गया था और पाँचवें दिन भी देर से मैच शुरू हुआ.

शुक्रवार को भारत के 38 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. वीरेंदर सहवाग आठ और राहुल द्रविड़ पाँच रन बनाकर आउट हो गए थे.

इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 265 रन बनाकर घोषित कर दी थी. दक्षिण अफ़्रीका को पहली पारी के आधार पर 88 रनों की बढ़त मिली हुई थी.

चौथे दिन का खेल

चौथे दिन दक्षिण अफ़्रीका के सलामी बल्लेबाज़ों ग्रैम स्मिथ और डी वेलियर्स ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन 99 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद एक बार फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.

एक समय बिना किसी नुक़सान के 99 से 143 रन पर छह विकेट गिर गए. पहले टेस्ट मैच के स्टार रहे श्रीसंत एक बार फिर दक्षिण अफ़्रीका के लिए मुसीबत बने.

वीरेंदर सहवाग एक फिर रहे नाकाम

डी वेलियर्स 47 रन बनाकर आउट हुए तो हाशिम अमला अपना खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान स्मिथ 59 रन बनाकर आउट हुए तो पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले ऐशवेल प्रिंस बिना कोई रन बनाए चलते बने.

गिब्स को नौ रन पर अनिल कुंबले ने आउट किया तो मार्क बाउचर का विकेट ज़हीर ख़ान को मिला. एक समय ऐसा लगने लगा कि दक्षिण अफ़्रीका की टीम बिना कोई बड़ा लक्ष्य दिए ही आउट हो जाएगी.

लेकिन अनुभवी शॉन पोलक ने पहले एंड्रयू हॉल और फिर मॉर्केल के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाज़ों की जम कर पिटाई की. उन्होंने हॉल के साथ 70 रनों की साझेदारी की.

हॉल 21 रन बनाकर आउट हुए तो पोलक ने मॉर्केल के साथ मिलकर स्कोर में तेज़ी लाई. मार्केल के 27 रन पर आउट होते ही दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ने 265 रन पर पारी समाप्त घोषित कर दी.

पोलक 63 रन पर नाबाद रहे. भारत की ओर से दक्षिण अफ़्रीका की दूसरी पारी में श्रीसंत ने चार विकेट लिए. जबकि अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान, वीआरवी सिंह और वीरेंदर सहवाग को एक-एक विकेट मिला.

दक्षिण अफ़्रीका ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाए थे. जबकि भारतीय टीम पहली पारी में 240 रन बनाकर आउट हो गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>