BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दूसरे टेस्ट में दबाव दक्षिण अफ़्रीका पर
भारत
भारतीय टीम डरबन में ही सिरीज़ जीत लेना चाहती है: वेंगसरकर
मंगलवार को डरबन में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है और पर्यवेक्षकों का मानना है कि इस मैच में कई खिलाड़ियों का करियर दाँव पर है.

टेस्ट सिरीज़ के शुरु होने से पहले वनडे सिरीज़ हारने के बाद भारत बुरी तरह दबाव में था लेकिन पहले टेस्ट में 123 रनों की जीत के बाद अब दबाव दक्षिण अफ़्रीका पर है.

दक्षिण अफ़्रीका की टीम के कोच की पहले टेस्ट की हार के बाद अख़बारों में कड़ी आलोचना हुई थी और उन्हें बर्ख़ास्त करने की माँग भी उठी थी.

दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ ने पिछले नौ टेस्ट मैचों में 453 रन बनाए हैं और उन पर भी प्रदर्शन बेहतर करने का दबाव है.

उधर भारत के शुरुआती बल्लेबाज़ सहवाग और वसीम जाफ़र अब तक कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और चयनकर्ताओं की नज़रें उन पर रहेंगी.

उधर ख़राब प्रदर्शन के दौर से गुज़र रहे इरफ़ान पठान को भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने वापस भेजने का फ़ैसला किया है.

बीबीसी के साथ बातचीत में बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर और टीम प्रबंधन ने ये फ़ैसला मिलकर किया.

मैच से पहले कप्तान ग्रैम स्मिथ का कहना था, "इसमें कोई संदेह नहीं कि हम दौबार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. हमें पता है कि हम अच्छा नहीं खेले लेकिन हमें पता है हमारे पास काबिलियत है कि बेहतर प्रदर्शन कर सकें."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>