BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 28 दिसंबर, 2006 को 07:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
खराब रोशनी के चलते दिन का खेल ख़त्म
दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़
दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया
डरबन मैच, तीसरे दिन का खेल
भारत- 240 (पहली पारी)
दक्षिण अफ़्रीका-328 (पहली पारी), 64/0 (19.3 ओवर)
दक्षिण अफ़्रीका 152 रन आगे

भारत-दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के चलते जल्दी ख़त्म कर दिया गया है.

खेल ख़त्म होने तक दक्षिण अफ़्रीका ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं.

इससे पहले भारतीय पारी कुल 240 के स्कोर पर सिमट गई. दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में 328 का स्कोर खड़ा किया था.

भारत की पहली पारी में स्कोर 200 के पार ले जाने का श्रेय वीवीएस लक्ष्मण के नाम रहा. उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए जबकि सचिन ने 63 रनों का योगदान दिया.

गुरुवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भारत के कल के 103/3 रन के स्कोर को आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा किया.

सचिन ने जब अर्धशतक बनाया तो लोगों ने उनसे एक बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद बाँध ली. लेकिन ऐसा हो न सका और नतिनी की गेंद पर उन्हें बाउचर ने कैच आउट कर दिया.

इसके बाद सौरभ गांगुली ने मैदान संभाला तो लोगों को लगा कि इस बार भी वो पिछले मैच की तरह कुछ ख़ास करके दिखाएंगे पर गांगुली बिना कोई रन बनाए नतिनी की गेंद पर आउट हो गए.

लक्ष्मण ने संभाली पारी

लक्ष्मण
लक्ष्मण भारतीय पारी को संभालने में मदद की और वे पचास रन पर नाबाद रहे.

इसके बाद लक्ष्मण और धोनी ने तेज़ी से रन बनाना शुरु किया. लेकिन तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में ही धोनी मार्केल की गेंद पर डि विलियर्स के हाथों लपक लिए गए.धोनी ने 37 गेंदों में धुआंधार सात चौकों की मदद से 34 रन बनाए.

इसके तुंरत बाद कुंबले बिना कोई रन बनाए पैवेलियन लौट गए. उस समय भारत का स्कोर था सात विकेट पर 179 रन. जल्द ही ज़हीर खान भी आउट हो गए .

उस समय भारत ने आठ विकेट पर केवल 183 रन ही बनाए थे और लग रहा था कि शायद भारत 200 के पहले ही सिमट जाएगा.

लेकिन भारत की डूबती नैया को कुछ हद तक संभाला लक्ष्मण ने और उनका साथ दिया गेंदबाज़ श्रीसंत ने. लक्ष्मण ने मैच में 50 रन बनाए और वे नाबाद रहे.

श्रीसंत ने तो कुछ देर के लिए मैच का रंग ही बदल दिया. उन्होंने पाँच चौकों की मदद से 41 गेंदों में 28 रन बनाए. इस तरह लक्ष्मण और श्रीसंत ने नौवीं विकेट की साझेदारी में 69 गेंदों में 52 रन जोड़े.

इसके बाद आए वीआरवी सिंह केवल चार रन ही जोड़ पाए और पोलक की गेंद पर बाउचर के हाथों कैच कर लिए गए और पूरी भारतीय टीम केवल 240 के स्कोर पर सिमट गई.

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से नतिनी और मॉर्केल ने भारत को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुँचाया और तीन-तीन विकेट लिए. जबकि नेल ने दो विकेट चटकाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>