|
सचिन ने भारतीय पारी को मजबूती दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डरबन टेस्ट, दूसरा दिन भारत-103/3 दक्षिण अफ़्रीका-328 (पहली पारी) दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने तीन विकेट पर 103 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में 328 रन बनाए. डरबन में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा मैच खराब रोशनी के चलते तय समय से पहले रोकना पड़ा. तब तक भारत तीन विकेट पर 103 रन बना चुका था. अंपायरों ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को खेल रोके जाने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. हालाँकि दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ और उनके साथी मैदान छोड़ने को तैयार नहीं थे, लेकिन उन्हें अंपायरों का फ़ैसला मानना पड़ा. भारतीय पारी के 39वें ओवर में जिस वक्त खेल रोका गया, उस समय सचिन अर्द्धशतक से चार रन दूर 46 रन और लक्ष्मण 10 रन पर क्रीज पर जमे हुए हैं. तेंदुलकर को 21 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला. आन्द्रे नेल की गेंद पर सचिन के बल्ले को चूमकर पहली स्लिप में पहुंची गेंद को कप्तान ग्रेम स्मिथ नहीं लपक सके. खराब शुरुआत वैसे दक्षिण अफ़्रीका की पहली पारी में 328 रनों के जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत काफ़ी खराब रही. फ़ॉर्म के लिए जूझ रहे सलामी बल्लेबाज़ सहवाग आते ही आउट हो गए. तेज गेंदबाज़ आन्द्रे नेल ने उन्हें दूसरी स्लिप मे डिविलियर्स के हाथों कैच कराया. सहवाग अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. इसके बाद द्रविड़ और जाफ़र ने लंच तक भारत का स्कोर बगैर किसी और क्षति के 24 रन पर पहुँचा दिया. लेकिन लंच के बाद 11 के निजी स्कोर पर द्रविड़ एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे जाफ़र 24वें ओवर में अपना धैर्य खो बैठे और मखाया नतिनी की ऑफ स्टंप पर पड़ी गेंद से छेड़खानी कर बैठे. गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप में डिविलियर्स के हाथों में पहुँच गई. जाफ़र ने 73 गेंदों पर पाँच चौकों की मदद से 26 रन बनाए. प्रिंस का शतक
इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका की पारी में एश्वेल प्रिंस ने 98 रन के अपने निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और श्रीसंत की गेंद पर कवर क्षेत्र में चौका जमाकर अपना पाँचवाँ टेस्ट शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स खेले, लेकिन ज़्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके. श्रीसंत ने प्रिंस को दूसरी स्लिप में वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच कराकर पारी का अपना चौथा विकेट लिया. प्रिंस ने 212 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 121 रन बनाए. उनका विकेट 296 के स्कोर पर गिरा. प्रिंस और मोर्न मोरकेल के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद मोर्न मोरकेल और आखिरी बल्लेबाज़ के रूप में मैदान में उतरे नतिनी ने कुछ एक अच्छे शॉट खेले और टीम का स्कोर 300 के पार पहुँचाया. नतिनी ने 30 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए, जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे मोरकेल ने 52 गेंदों पर तीन चौकों की सहायता से नाबाद 31 रन बनाए. कुंबले ने पारी के 92वें ओवर की तीसरी गेंद पर मखाया नतिनी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दक्षिण अफ़्रीकी पारी को समेटा. भारत के लिए तेज गेंदबाज़ श्रीसंत ने चार, लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने तीन, ज़हीर खान ने दो और वीआरवी सिंह ने एक विकेट हासिल किया. पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ़्रीका 123 रनों से हार गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीका ने आठवाँ विकेट खोया26 दिसंबर, 2006 | खेल दूसरे टेस्ट में दबाव दक्षिण अफ़्रीका पर25 दिसंबर, 2006 | खेल वेंगसरकर को सिरीज़ जीतने का भरोसा24 दिसंबर, 2006 | खेल चैपल करने लगे गांगुली की तारीफ़19 दिसंबर, 2006 | खेल गांगुली टीम की जीत के प्रति आश्वस्त17 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||