|
दक्षिण अफ़्रीका ने आठवाँ विकेट खोया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डरबन में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने आठ विकेट खो दिए हैं. हॉल और नेल दोनों बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. दोनों विकेट कुबंले ने लिए. वहीं पॉलोक 11 रन के स्कोर पर वीआरवी सिंह की गेंद का शिकार हुए. इससे पहले बाउचर 53 रन के स्कोर पर श्रीसंत की गेंद पर आउट हो गए. हांलाकि दक्षिण अफ़्रीका के ऊपरी क्रम की विदाई के बाद से एश्वेल प्रिंस ने मोर्चा संभाला हुआ है. बांए हाथ के बल्लेबाज प्रिंस ने स्लिप में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथों मिले जीवनदान का खूब फायदा उठाया और भारतीय गेंदबाज़ो का डटकर सामना कर रहे हैं. दूसरे छोर से उनका साथ दे रहे हैं शॉन पोलोक. इससे पहले प्रिंस ने पहले शानदार अर्धशतक जमाने वाले हर्शल गिब्स के साथ 92 रन की साझेदारी की. गिब्स के आउट होने के बाद भी उन्होंने धैर्य नहीं खोया और मार्क बाउचर के साथ टीम को मज़बूती की ओर ले गए. मात्र 28 के स्कोर पर कप्तान ग्रेम स्मिथ, हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स के विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए हर्शल गिब्स ने दबाव में आए बगैर खुलकर हाथ दिखाए और आक्रामक स्ट्रोक्स खेले. दूसरे छोर पर प्रिंस ने उनका बखूबी साथ दिया. पारी के 36वें ओवर में श्रीसंत ने गिब्स को विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया. गिब्स ने 88 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 63 रन बनाए. गिब्स के आउट होने के समय मेज़बान टीम का स्कोर 122 रन था. ख़राब शुरुआत
पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लेने वाली दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान स्मिथ, अमला और डिविलियर्स जल्दी आउट हो गए. सिरीज़ में स्मिथ को लगातार परेशान करने वाले ज़हीर खान ने एक बार फिर उनका विकेट झटका. तीसरे ओवर में ही स्मिथ आउट हो गए. तब तक टीम का कुल स्कोर था आठ रन.स्मिथ को ज़हीर की गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने लपक लिया. इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरे हाशिम अमला को ज़हीर ने एलबीडब्ल्यू अमला जिस वक्त आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 13 रन था. जोहानसबर्ग टेस्ट के हीरो रहे सांतकुमारन श्रीसंत ने एबी डिविलियर्स को तेंदुलकर के हाथों कैच कराकर मेज़बान टीम को तीसरा बड़ा झटका दिया. डिविलियर्स नौ रन ही बना सके. उनका विकेट 28 रन के योग पर गिरा. पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ़्रीका 123 रनों से हार गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्वकप के बाद संन्यास लेंगे मैकग्रॉ23 दिसंबर, 2006 | खेल स्पिन सम्राट ने क्रिकेट को अलविदा कहा21 दिसंबर, 2006 | खेल भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप21 दिसंबर, 2006 | खेल चैपल करने लगे गांगुली की तारीफ़19 दिसंबर, 2006 | खेल 'डालिमया के ख़िलाफ़ कठोर फ़ैसला ज़रूरी था'16 दिसंबर, 2006 | खेल डालमिया बीसीसीआई से बर्ख़ास्त16 दिसंबर, 2006 | खेल तेज़ गेंदबाज़ों के आगे बल्लेबाज़ परेशान15 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||