BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 28 दिसंबर, 2006 को 16:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड को मिली एक और करारी हार
एशेज़ के साथ रिकी पॉन्टिंग
रिकी पॉन्टिंग आठ दशक पुराना इतिहास दोहराना चाहते हैं
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहा एशेज़ सिरीज़ का चौथा टेस्ट तीन दिनों के भीतर ही ख़त्म हो गया.

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 161 पर समेट कर मैच एक पारी और 99 रन से जीत लिया.

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पाँच मैचों की सिरीज़ में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

पाँचवा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में दो जनवरी से खेला जाना है और अगर इंग्लैंड उस मैच में भी हार गया तो उसे 5-0 से हार का सामना करना पड़ेगा जो एक बेहद शर्मनाक स्थिति होगी.

अगर ऐसा हुआ तो यह एशेज के इतिहास में आठ दशक बाद होगा, 1920-21 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5-0 से हराया था.

जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी सिरीज़ में हावी रही है उसे देखते हुए लगता है कि इंग्लैंड को 87 वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर 'व्हाइट वाश' का मुँह देखना पड़ सकता है.

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पहली पारी में भी 159 पर ही ढेर हो गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 419 रन बना कर 260 रन की बढ़त ले ली थी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी आख़िरी सीरीज़ खेल रहे शेन वॉर्न ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए इस मैच में कुल 7 विकेट लिए.

इस तरह शेन वॉर्न के खाते में अब 706 विकेट हो गए हैं, वे 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>