BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 जनवरी, 2007 को 09:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लैंगर ने भी संन्यास की घोषणा की
जस्टिन लैंगर
सिडनी टेस्ट लैंगर का भी आख़िरी टेस्ट होगा
शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रॉ और डेमियन मार्टिन के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक और खिलाड़ी जस्टिन लैंगर ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास लेने की घोषणा की है.

जस्टिन लैंगर मौजूदा ऐशेज़ सिरीज़ के पाँचवें टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे. पाँचवाँ टेस्ट दो जनवरी से शुरू हो रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि सिडनी टेस्ट शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रॉ और जस्टिन लैंगर के लिए आख़िरी टेस्ट मैच होगा.

जस्टिन लैंगर ने अभी तक 104 टेस्ट मैच खेले हैं और 45.26 की औसत से 7,650 रन बनाए हैं. उन्होंने वर्ष 1993 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट जीवन की शुरुआत की थी.

जस्टिन लैंगर ने कहा, "पिछले 20 वर्षों के दौरान मेरे जीवन में ऐसा क्षण नहीं होगा जब मैंने टेस्ट क्रिकेट के बारे में ना सोचा हो. मेरे लिए यह फ़ैसला काफ़ी कठिन था. मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना छोड़ना नहीं चाहता था."

उन्होंने स्वीकार किया कि फ़ैसला कठिन तो था लेकिन उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के कुछ महान खिलाड़ियों के साथ खेला.

लैंगर ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य था कि मुझे शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रॉ, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडेन और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौक़ा मिला."

प्रतिभा

लैंगर ने क्रिकेट पर किताबें भी लिखी हैं और क्रिकेट पर कॉलम भी. जब जस्टिन लैंगर ने टेस्ट खेलना शुरू किया था, उस समय वे मध्य क्रम के बल्लेबाज़ थे.

लैंगर: संक्षिप्त परिचय
जन्म: 21 नवंबर 1970
टीम: ऑस्ट्रेलिया, मिडिलसेक्स, समरसेट, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट: 104
रन: 7650
शतक: 23
अर्धशतक: 30
वर्ष 2001 में विज़्डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर

लेकिन 2001 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपने को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ढाला. हालाँकि इस सिरीज़ के आख़िरी टेस्ट के दौरान उन्हें खेलने का मौक़ा मिला.

लेकिन उस मौक़े का भरपूर इस्तेमाल करते हुए लैंगर ने शतक लगाया. उसके बाद से ही लैंगर और मैथ्यू हेडेन सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलते रहे हैं. इन दोनों को टेस्ट क्रिकेट की बेहतरीन जोड़ी माना जाता है.

दोनों ने 14 शतकीय साझेदारी की. लैंगर ने अपना सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 2002 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मेलबोर्न टेस्ट में बनाया था. उस समय उन्होंने 250 रनों की पारी खेली थी.

मौजूदा ऐशेज़ सिरीज़ के पहले टेस्ट में भी लैंगर ने 23वाँ शतक लगाते हुए नाबाद 100 रन बनाए.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने जस्टिन लैंगर की सराहना की और सिडनी के दर्शकों से अपील की कि वे अपने प्रिय खिलाड़ियों वॉर्न, मैकग्रॉ और लैंगर को बेहतरीन विदाई दें.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>