|
वॉर्न ने 700 विकेट लेकर इतिहास रचा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फिरकी के जादूगर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने मंगलवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मेलबॉर्न टेस्ट में अपने टेस्ट कैरियर का 700वां विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वॉर्न टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस को अपना 700वाँ शिकार बनाया. वर्ष 1992 में सिडनी में भारत के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले वॉर्न दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी अपनी स्पिन का लोहा मनवाया है. 37 वर्षीय वॉर्न ने पिछले दिनों ही घोषणा की थी कि सिडनी में एशेज सिरीज़ का पांचवाँ और अंतिम टेस्ट उनके टेस्ट करियर का आख़िरी टेस्ट होगा. जांबाज़ वॉर्न माना जाता है कि महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमेन के बाद वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के सबसे मशहूर खिलाड़ी हैं. हालाँकि खेल के अलावा मैदान से बाहर भी वह अपने रंगीन मिज़ाज के कारण खूब चर्चा में रहे हैं. दक्षिण अफ़्रीका में वर्ष 2003 में खेले गए विश्व कप से ठीक पहले वॉर्न ने प्रतिबंधित दवा लेने की बात स्वीकारी थी और एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था. लेकिन इसके बाद जब उनकी वापसी हुई तो उन्होंने फिर उसी अंदाज में विकेट चटकाने शुरू कर दिए, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. लाजवाब सफ़र वॉर्न के नाम गेंदबाजी के कई रिकॉर्ड हैं. उन्होंने घरेलू विकेटों पर 67 मैचों में 310 विकेट चटकाए हैं, जबकि विदेशी भूमि पर 76 टेस्ट में 389 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. वॉर्न ने 144वें टेस्ट में 700वां शिकार किया है. दिलचस्प है कि वॉर्न को भारत के ख़िलाफ़ अधिक सफलता नहीं मिली है. टेस्ट कैरियर में 25.49 की औसत से विकेट लेने वाले वार्न ने भारत के ख़िलाफ़ 14 टेस्ट में 43 विकेट लिए हैं और उनका औसत 47.18 का है. उन्होंने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सबसे अधिक टेस्ट खेले और वो ख़ासे सफल भी रहे. वॉर्न ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 34 टेस्ट में 186 विकेट लिए हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 20 टेस्ट में 103 विकेट, दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 24 टेस्ट में 130 विकेट, श्रीलंका के ख़िलाफ़ 13 टेस्ट में 59 विकेट, वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ 19 टेस्ट में 65 विकेट और जिम्बाब्वे के विरुद्ध एक टेस्ट में छह विकेट हासिल किए हैं. आईसीसी विश्व एकादश के विरुद्ध एकमात्र मैच में उन्होंने छह विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने 194 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं और 25.73 की औसत से 293 विकेट चटकाए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें स्पिन सम्राट ने क्रिकेट को अलविदा कहा21 दिसंबर, 2006 | खेल शेन वार्न ने आलोचना का जवाब दिया08 जून, 2005 | खेल वॉर्न 600 विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज़ 11 अगस्त, 2005 | खेल खिलाड़ी ही नहीं, दाढ़ी भी नंबर वन29 दिसंबर, 2005 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने पहला ऐशेज़ टेस्ट जीता27 नवंबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ पर फिर किया क़ब्ज़ा18 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||