BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 जनवरी, 2007 को 03:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने वेस्टइंडीज़ को 14 रन से हराया
चन्द्रपॉल
शिवनारायण चन्द्रपॉल ने वेस्टइंडीज़ के लिए गेल के साथ शानदार शुरुआत की और शतक बनाया
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज़ ने चन्द्रपॉल के तूफ़ानी शतक की बदौलत भारत के 339 रन के लक्ष्य का बहुत क़रीब तक पीछा किया, लेकिन रोमांचक मुक़ाबले में 14 रन से हार गए.

भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने जीत के लिए 339 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. लेकिन मेहमान टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 324 रन ही बना सकी.

चन्द्रपॉल की चमक

चन्द्रपाल की 149 रन की आतिशी पारी मैच का आकर्षण रही. उन्होंने 149 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए.

बदकिस्मती से उन्हें दूसरे छोर से ख़ास सहयोग नहीं मिला और साथी बल्लेबाज़ नियमित अंतराल पर पैविलियन लौटते रहे.

आख़िरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 20 रनों की दरकार थी और जिस अंदाज़ में चन्द्रपॉल खेल रहे थे वो इतिहास भी रच सकते थे.

लेकिन श्रीसंत की पहली ही गेंद पर इयान ब्रेडशॉ रन आउट हो गए. श्रीसंत ने समझबूझ से गेंदबाजी करते हुए ओवर में सिर्फ पाँच रन ही दिए.

चन्द्रपॉल ने 136 गेंदों पर 16 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 149 रन बनाए और अविजित रहे.

उन्होंने 40वें ओवर में हरभजन की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 102 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 10 चौके और दो छक्के भी लगाए.

इससे पूर्व, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ चन्द्रपॉल ने क्रिस गेल के साथ मिलकर मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत दी.

दोनो ने तेज गेंदबाज़ों ज़हीर खान और सांतकुमारन श्रीसंत को बेअसर साबित करते हुए आठ ओवर में ही पारी के 50 रन पूरे कर दिए.

क्रिस गेल ने तूफ़ानी अंदाज़ में शुरुआत की और महज़ 44 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

लेकिन अपने वनडे करियर में 29वाँ अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही वह हरभजन की गेंद पर द्रविड़ के हाथों कैच आउट हो गए.

गेल ने 46 गेंदों पर 52 रन बनाए. उनके आउट होने के समय वेस्टइंडीज़ का स्कोर 80 रन था.

झटके

पिछले कुछ समय से फ़ार्म से बाहर चल रहे ऑफ़ स्पिनर हरभजन ने कुछ देर बाद ही मेजबान को एक और झटका दिया.

हरभजन ने 17वें ओवर में गेल का स्थान लेने आए रुनाको मोर्टन को बोल्ड आउट कर दिया.

मेहमान टीम का दूसरा विकेट 102 के स्कोर पर गिरा.

तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया.

उन्होंने मार्लन सेम्युल्स को बोल्ड किया. सेम्युल्स का विकेट 175 के योग पर गिरा.

सेम्युल्स ने 60 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए चन्द्रपॉल के साथ 73 रन जोड़े.

वेस्टइंडीज़ को चौथा झटका सचिन तेंदुलकर ने दिया.

उन्होंने ख़तरनाक होते जा रहे ब्रायन लारा को लंबे शॉट के लिए ललचाया और विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने फ़ुर्ती से उनके स्टंप बिखेर दिए.

लारा का विकेट 241 के योग पर गिरा. उन्होंने 23 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रनों की आतिशी पारी खेली.

लारा की जगह आए ड्वेन ब्रेवो ने आते ही अपने हाथ दिखाने शुरु किए और एक के बाद एक तीन चौके जड़े.

लेकिन 17 के निजी स्कोर पर ज़हीर ने उन्हें विकेट के पीछे कैच करा दिया.

अभी स्कोर में पाँच रन और जुड़े थे कि नए बल्लेबाज़ ड्वेन स्मिथ को अजीत अगरकर ने बोल्ड आउट कर मेहमान टीम को छठा झटका दिया.

भारत की पारी

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट खोकर 338 रन बनाए.

दक्षिण अफ़्रीका में निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और गौतम गंभीर की नई सलामी जोड़ी ने भारतीय पारी की बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 144 रन जोड़े.

सौरभ
सौरभ ने शानदार प्रदर्शन किया और 98 रन बनाए

बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ गंभीर ने आठ चौके लगाते हुए 69 रन बनाए. जब टीम का स्कोर 144 रन था, गेल की गेंद पर सेम्युल्स ने उनका कैच लपक लिया.

गंभीर के आउट होने के बाद सौरभ का साथ देने आए सचिन. उन्होंने कुछ देर तो सौरभ का साथ दिया लेकिन जब वे 31 रन के स्कोर पर थे तब उन्हें गेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

भारत का दूसरा विकेट 214 रन पर गिरा.

सौरभ की वापसी

लंबे अरसे बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले सौरभ ने बेहतरीन पारी खेली. शुरू से ही उनके तेवर आक्रामक थे और लग ही नहीं रहा था कि उन पर कोई दबाव हो.

सौरभ ने वनडे कैरियर का अपना 61वाँ अर्धशतक ज़ल्द ही पूरा कर लिया. लेकिन वह बदकिस्मत रहे और शतक से दो रन दूर रन आउट हो गए.

उन्होंने 109 गेंदों पर 11 चौकों और तीन शानदार छक्कों की मदद से 98 रन बनाए.

सौरभ जिस वक़्त आउट हुए उस समय भारत का स्कोर 219 रन था.

बाद में कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ आतिशी बल्लेबाज़ महेन्द्र सिंह धोनी ने मोर्चा संभाला.

दोनो ने रनों की रफ़्तार को धीमा नहीं पड़ने दिया और शेष 11.5 ओवर में ही 119 रन बना दिए.

धोनी खासकर ज्यादा आक्रामक थे. उन्होंने 49वें ओवर में तेज़ गेंदबाज जेरोम टेलर की पहली गेद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया.

धोनी ने इस दौरान मात्र 37 गेंदें खेली और दो चौके और तीन छक्के लगाए.

धोनी ने 42 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 62 रन बनाए और अविजित रहे.

द्रविड़ भी अपने मिज़ाज़ के विपरीत आक्रामक तेवरों में थे. उन्होंने सभी मेहमान गेंदबाजों की अच्छी ख़बर ली.

द्रविड़ 50वें ओवर में ड्वेन ब्रेवो की गेंद पर छक्का मारकर 49 के निजी स्कोर पर पहुँचे और अगली ही गेंद पर एक रन लेकर वनडे कैरियर का 74वाँ अर्धशतक पूरा कर लिया.

द्रविड़ ने 35 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की सहायता से 54 रन बनाए और नाबाद पैविलियन लौटे.

वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीता था और भारत से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा.

भारतीय टीम:

राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, ज़हीर ख़ान, अजीत अगरकर, एस श्रीसंत और हरभजन सिंह

वेस्टइंडीज़ की टीम:

सीएच गेल, एस चंद्रपॉल, एमएन सेम्युल्स, ब्रायन लारा, डीआर स्मिथ, आरएस मॉर्टन, डी रामदीन, डीबी पॉवेल, जेई टेयलर, डीजे ब्रावो, आईडीआर ब्रैडशॉ

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>