|
सौरभ गांगुली ने बनाए सर्वाधिक रन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे और टेस्ट दोनों सिरीज़ में हार का सामना करना पड़ा. वनडे सिरीज़ में भारत 4-0 से हारा तो टेस्ट में 2-1 से. वनडे सिरीज़ में लगातार ख़राब खेल के बाद टेस्ट टीम में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को शामिल किया गया. और सौरभ गांगुली ने साबित कर दिया कि अभी उनमें दमख़म बरकरार है. टेस्ट सिरीज़ में उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाए. उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 42.80 की औसत से 214 रन बनाए. दरअसल देखा जाए तो दोनों टीमों में भी रन बनाने वालों में गांगुली का नंबर तीसरा ही है. दक्षिण अफ़्रीका के ऐशवेल प्रिंस (306) और कप्तान ग्रैम स्मिथ (227) ने सिरीज़ में उनसे ज़्यादा रन बनाए. भारतीय टीम में उनके बाद दूसरा नंबर सचिन तेंदुलकर का रहा जिन्होंने सिरीज़ में 199 रन बनाए. वसीम जाफ़र ने 185 और वीवीएस लक्ष्मण ने 180 रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका की उछाल वाली विकेट और भारी दबाव के बीच लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए गांगुली मैदान पर उतरे. अच्छी पारियाँ लेकिन पहले टेस्ट से ही उन्होंने साबित किया कि अभी भी वे भारत के लिए कारगर हैं. जोहानेसबर्ग में पहले टेस्ट की पहली पारी में जहाँ सभी भारतीय बल्लेबाज़ फ़िसड्डी साबित हो रहे थे, गांगुली ने ज़िम्मेदारी वाली पारी खेली.
पहले टेस्ट की पहली पारी में तो उनका साथ निभाने वाला कोई नहीं था. उन्होंने नाबाद 51 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्होंने 25 रन बनाए. भारत पहला टेस्ट जीत गया. दूसरे टेस्ट में गांगुली ज़्यादा नहीं चले और पहली पारी में बिना कोई रन बनाए और दूसरी पारी में 26 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे टेस्ट में गांगुली ने अपने बल्ले का जौहर फिर दिखाया. पहली पारी में उन्होंने 66 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्होंने अहम 46 रन बनाए और कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ अच्छी साझेदारी भी की. सिरीज़ में भारत के लिए अच्छा ये रहा कि श्रीसंत ने सबसे ज़्यादा 18 विकेट लिए. जबकि अनिल कुंबले को 14 और ज़हीर ख़ान ने 13 विकेट लिए. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से सबसे ज़्यादा 15 विकेट लिए मखाया एंटिनी ने. शॉन पोलक को 13 विकेट मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें केपटाउन में भी कहीं का नहीं रहा भारत06 जनवरी, 2007 | खेल शोएब और आसिफ़ का रास्ता साफ़05 जनवरी, 2007 | खेल ऐशेज़ सिरीज़ में इंग्लैंड का सफ़ाया05 जनवरी, 2007 | खेल लैंगर ने भी संन्यास की घोषणा की01 जनवरी, 2007 | खेल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिसले राहुल01 जनवरी, 2007 | खेल पवार आईसीसी अध्यक्ष पद की दौड़ में29 दिसंबर, 2006 | खेल आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल इंग्लैंड को मिली एक और करारी हार28 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||