|
ऐशेज़ सिरीज़ में इंग्लैंड का सफ़ाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ सिरीज़ में इंग्लैंड की टीम को सभी मैचों में हरा दिया है. सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली. पिछले 86 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है जब दोनों में से किसी टीम ने ऐशेज सिरीज़ में 5-0 से जीत दर्ज कराई है. इस मैच के साथ ही टेस्ट क्रिकेट की ऑस्ट्रेलियाई त्रिमूर्ति जस्टिन लैंगर, शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्रा की टेस्ट क्रिकेट से विदाई हो गई. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 102 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ दूसरी पारी में पूरी तरह बिखर गए और टीम महज 147 रनों पर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से केविन पीटरसन ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. उनके अलावा स्ट्रॉस ने 24 और इयान बेल ने 28 रनों का योगदान किया. बाकी बल्लेबाज़ सस्ते में चलते बने. ऑस्ट्रेलिया की ओर से करियर का आख़िरी टेस्ट खेल रहे मैक्ग्रा ने तीन विकेट चटकाए. ब्रेट ली ने भी तीन विकेट लिए. जीत के लिए 46 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने 11 वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पहली पारी इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी की और पहली पारी में बेल और कप्तान फ़्लिंटॉफ के अर्द्धशतकों की मदद से 291 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्ग्रा,ली और स्टुअर्ट क्लार्क की तेज़ तिकड़ी ने तीन-तीन विकेट लिए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो ख़राब रही लेकिन निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट (62) और शेन वार्न (71) की शानदार पारी के बूते उसने 393 रन बनाए. पूरी सिरीज़ में 82 के औसत से दो शतकों के साथ 576 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को मैन ऑफ द सिरीज़ चुना गया. हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान फ्लिंटॉफ़ ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी का मौका मिलना काफी रोमांचकारी रहा है. हालाँकि परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गए." उन्होंने संन्यास ले रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा, "शेन वॉर्न, जस्टिन लैंगर और ग्लेन महान खिलाड़ी हैं. इनके ख़िलाफ़ खेलना शानदार अनुभव रहा है लेकिन आसान नहीं." | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ पर फिर किया क़ब्ज़ा18 दिसंबर, 2006 | खेल डेमियन मार्टिन का चौंकाने वाला संन्यास08 दिसंबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा ऐशेज़ टेस्ट भी जीता05 दिसंबर, 2006 | खेल ज़्यादा अपील के कारण ली पर जुर्माना04 दिसंबर, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने पहला ऐशेज़ टेस्ट जीता27 नवंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||