BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 जनवरी, 2007 को 15:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शोएब और आसिफ़ का रास्ता साफ़
आसिफ और शोएब
आसिफ की तो टीम में वापसी हो गई है लेकिन शोएब को वापसी का इंतज़ार है.
डोपिंग विवाद में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (कैस) के फैसले का इंतज़ार कर रहे तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ विश्व कप में हिस्सा ले सकेंगे.

स्विट्ज़रलैंड स्थित कैस मुख्यालय से कहा गया हैं कि आम तौर पर वह किसी भी अपील पर फैसला लेने में चार महीने का समय लेते हैं.

प्रतिबंधित दवा का सेवन करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लगा दी थी.

लेकिन दोनों खिलाड़ियों की अपील के बाद उन पर लगी रोक हटा ली गई थी.

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रोक हटाने के फैसले से संतुष्ट नहीं थी और उसने दिसंबर में दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कैस में अपील दाखिल कर दी.

कैस के बयान में कहा गया है कि ‘सामान्य नियमों के तहत कैस किसी भी अपील पर चार महीनों के भीतर फैसला देती है.’

आसिफ़ इस समय पाकिस्तान टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं जबकि शोएब को इस दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया.

वाडा ने कहा है कि वह खिलाड़ियों को किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने से नहीं रोक सकते क्योंकि यह अधिकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पास है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>