|
केपटाउन में भी कहीं का नहीं रहा भारत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका ने केपटाउन में हुए तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में भारत को पाँच विकेट से हराकर टेस्ट और सिरीज़ दोनों जीत ली है. दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए 211 रन बनाने थे, जो उसने सिर्फ़ पाँच विकेट के नुक़सान पर बना लिए. टेस्ट के पाँचवें दिन बारिश के कारण खेल प्रभावित हुआ और एक समय ऐसा भी लगा कि शायद मैच दोबारा शुरू हो पाएगा या नहीं. लेकिन मैच शुरू हुआ और दक्षिण अफ़्रीका ने जीत दर्ज की. पहले टेस्ट में भारत जीता था और दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका. दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ और शॉन पोलक ने अच्छी पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. स्मिथ 55 रन बनाकर आउट हुए तो शॉन पोलक 37 रन बनाकर. इसके बाद प्रिंस और कैलिस ने पारी संभाली. जब दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए सिर्फ़ दो रन चाहिए थे, कैलिस आउट हो गए. उन्होंने 32 रन बनाए. भारत की ओर से ज़हीर ख़ान ने दूसरी पारी में पाँच में से चार विकेट लिए. एक विकेट अनिल कुंबले ने लिया. चौथा दिन चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज़ी एक बार फिर बिखर गई और पूरी टीम सिर्फ़ 169 रन बनाकर आउट हो गई. भारत को पहली पारी के आधार पर 41 रनों की बढ़त मिली थी, जो काफ़ी अहम साबित हुई.
भारत की शुरुआत ही ख़राब रही और उसके दो विकेट सिर्फ़ छह रन पर गिर गए थे. पहली पारी में वीरेंदर सहवाग को नीचे क्रम पर उतारा गया था लेकिन आक्रमक शुरुआत देने की कोशिश में उन्हें दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका दी गई. लेकिन वे नाकाम रहे और सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हो गए. पहली पारी में शतक लगाने वाले वसीम जाफ़र भी दो रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद तीसरे विकेट के लिए सौरभ गांगुली और कप्तान राहुल द्रविड़ ने 84 रन जोड़े. लेकिन उनके आउट होते ही एक बार फिर भारत के लिए मुश्किलों का दौर शुरू हुआ. द्रविड़ 47 और गांगुली 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सचिन तेंदुलकर 14 और वीवीएस लक्ष्मण एक रन बनाकर आउट हो गए. एक छोर से दिनेश कार्तिक डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. भारत की पूरी टीम 169 रन बनाकर आउट हो गए. दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पहली पारी में 414 रन बनाए थे जबकि दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में 373 रन बनाए. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मज़बूत05 जनवरी, 2007 | खेल शोएब और आसिफ़ का रास्ता साफ़05 जनवरी, 2007 | खेल ऐशेज़ सिरीज़ में इंग्लैंड का सफ़ाया05 जनवरी, 2007 | खेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वॉर्न के हज़ार विकेट03 जनवरी, 2007 | खेल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिसले राहुल01 जनवरी, 2007 | खेल जाफ़र-कार्तिक ने की पारी की शुरुआत02 जनवरी, 2007 | खेल भारत 254/3, जाफ़र का शतक02 जनवरी, 2007 | खेल निर्णायक मुक़ाबले के लिए भारत तैयार02 जनवरी, 2007 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||