|
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वॉर्न के हज़ार विकेट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट हासिल कर लेने का करिश्मा कर दिखाया है. ऐशेज श्रृंखला के पाँचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना 707वाँ टेस्ट विकेट लेकर वॉर्न ने इस जादुई आँकड़े को छू लिया. ऑस्ट्रेलिया के 37 वर्षीय लेग स्पीनर शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट का आँकड़ा पार करने वाले अब तक के एक मात्र खिलाड़ी हैं. उनसे ठीक पीछे चल रहे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन अब तक 674 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में मुरली का पलड़ा भारी है और वो अब तक 430 विकेट ले चुके हैं और इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके विकेटों का कुल योग है 1,104. वार्न के एकदिवसीय क्रिकेट में 293 विकेट हैं. 1992 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों से अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरु करने वाले वॉर्न ने इंग्लैंड के मोंटी पनेसर को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना 1000 विकेट पूरा किया. अपने क्रिकेट करियर में कई बार विवादों के घेरे में आने वाले वॉर्न पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं को सेवन के लिए एक साल का प्रतिबंध भी लगाया गया था. इस टेस्ट श्रृंखला के बाद ही वॉर्न ने संन्यास लेने की भी घोषणा कर दी है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में जीत की वॉर्न की हसरत14 जुलाई, 2004 | खेल वॉर्न ने मुरली के रिकॉर्ड की बराबरी की13 जुलाई, 2004 | खेल मुरली ने रिकॉर्ड फिर अपने नाम किया07 अगस्त, 2004 | खेल वॉर्न 600 विकेट लेनेवाले पहले गेंदबाज़ 11 अगस्त, 2005 | खेल वॉर्न को पोंटिंग की नसीहत23 अक्तूबर, 2005 | खेल स्पिन सम्राट ने क्रिकेट को अलविदा कहा21 दिसंबर, 2006 | खेल वॉर्न ने 700 विकेट लेकर इतिहास रचा26 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||