|
वॉर्न ने मुरली के रिकॉर्ड की बराबरी की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 527 का आँकड़ा छुआ. मुरलीधरन अपनी टीम के साथ दौरे पर नहीं हैं. केयर्न्स में अनिर्णित छूटे मैच के अंतिम दिन मंगलवार को वॉर्न ने यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने दूसरे टेस्ट में 69 रन देकर कुल चार विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के 517 और नौ विकेट पर 292 रन के जवाब में श्रीलंका ने क्रमश: 455 और आठ विकेट पर 183 रन बनाए. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 149 रन से जीता था. उपलब्धि नशीली दवाओं के मामले में नाम आने के बाद वॉर्न साल भर तक क्रिकेट से बाहर रहे थे, और इस साल मार्च से वह दोबारा एक्शन में आए. वॉर्न ने विश्व रिकॉर्ड बनाने पर ख़ुशी ज़ाहिर की, लेकिन अफ़सोस भी किया कि दूसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया जीत नहीं पाया. मुरलीधरन की अनुपस्थिति में अपनी तुलना उनसे करते हुए वॉर्न ने कहा, "मैंने ऑस्ट्रेलिया में ज़्यादा समय ऐसी विकेटों पर खेला है जो तेज़ गेंदबाज़ों के उपयुक्त मानी जाती हैं. और वे (श्रीलंकाई) मुरलीधरन के लायक़ विकेटें तैयार करते हैं." उन्होंने कहा, "रिकॉर्ड की बराबरी कर मैं ख़ुश हूँ, लेकिन एक-दो विकेट और ले लेता और मैच भी ऑस्ट्रेलिया की झोली में आ जाता तो बेहतर होता." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||