|
शेन वॉर्न ने 500 का आँकड़ा पार किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने टेस्ट मैचों में 500 विकेटों का आँकड़ा पार कर लिया है. वॉर्न यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले स्पिन गेंदबाज़ हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ गैल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन मास्टर ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लिए. तीन मैचों की श्रृंखला के इस पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन से जीत लिया. उल्लेखनीय है कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 161 रनों से पीछे चल रही थी. श्रीलंका ने पहली पारी में 381 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 220 रन पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 512 रन के स्कोर पर घोषित की. जवाब में श्रीलंका की टीम 154 रन बना कर लुढ़क गई. इसमें 43 रन देकर 5 विकेट लेने वाले वॉर्न की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वापसी उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित दवाएँ लेने के दोषी पाए जाने के बाद वॉर्न साल भर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे थे. गैल टेस्ट में पाँच विकेट लेने के साथ ही वॉर्न के टेस्ट विकेटों की संख्या 501 हो गई है. अपनी उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे वॉर्न ने कहा, "कप्तान रिकी पोंटिंग के भरोसे के बिना मैं इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाता." उन्होंने कहा, "पिछले 12 महीनों के दौरान टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी मुझे समर्थन दिए रखा. मैं यह उपलब्धि उन खिलाड़ियों, दोस्तों और अपने परिवार के नाम करता हूँ." क्रिकेट के अनेक रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर चुके वॉर्न का अगला निशाना वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ कर्टनी वाल्श के 519 टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||