BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 जनवरी, 2007 को 07:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मज़बूत
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीकी टीम की तीसरे टेस्ट पर पकड़ मज़बूत हो गई है
केपटाउन में चल रहा तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 211 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने चौथे दिन के अंत में दो विकेट खोकर 55 रन बना लिए.

दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 156 रनों की ज़रुरत है और उसके पास आठ बल्लेबाज़ बाकी हैं.

दक्षिण अफ्रीकी ओपनर डी विलियर्स ने ज़हीर खान की बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर कार्तिक को कैच थमा दिया. डी विलियर्स ने चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए.

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए हाशिम अमला कुंबले की गेंद को समझने में भूल कर बैठे और अंपायर को उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट देने में कोई परेशानी नहीं हुई.

अमला ने दो चोकों की मदद से दस रन बनाए. कप्तान स्मिथ 21 रन बनाकर नॉट आउट हैं.

भारतीय पारी

इससे पहले मैच के चौथे दिन भारतीय टीम को सस्ते में निपटाकर दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर पकड़ मज़बूत कर ली.

विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को छोड़कर भारतीय निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों के सामने नहीं टिक सका. कार्तिक अड़तीस रन बनाकर नॉट आउट रहे.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्टेन ने तीस रन देकर चार भारतीय बल्लेबाज़ों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया.

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों की हालत यह रही कि कप्तान द्रविड़, गाँगुली और कार्तिक के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 20 रन तक भी नहीं पहुँच सका.

पहली पारी में भारत को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 41 रनों की बढ़त मिली थी.

राहुल द्रविड़
भारत की दूसरी पारी में कप्तान द्रविड़ ने सबसे ज़्यादा 47 रन बनाए.

लेकिन आज भारत की दूसरी पारी की शुरुआत ही काफ़ी ख़राब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफ़र महज छह रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए.

सहवाग दूसरे ही ओवर में सिर्फ़ चार रन बना कर स्टेन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. उस समय भारत का स्कोर छह रन था.

इसके अगले ही ओवर में जाफ़र भी एंटिनी की गेंद का शिकार हो गए. पहली पारी में शतक लगाने वाले जाफ़र दूसरी पारी में दो रन ही बना पाए.

उसके बाद कप्तान द्रविड़ और सौरभ गांगुली ने संभलकर खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की.

गांगुली 46 रन बनाकर कैलिस की गेंद पर हर्शेल गिब्स के हाथों लपके गए. उस समय भारत का स्कोर 90 रन था.

इसके बाद द्रविड़ को 47 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर हैरिस ने अपनी ही गेंद पर कैच किया. द्रविड़ की जगह बल्लेबाज़ी करने आए लक्ष्मण भी दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए.

उसके बाद 14 रन बनाकर खेल रहे तेंदुलकर भी शॉन पोलाक की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

तेंदुलकर का विकेट मिलते ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ पूरी तरह हावी हो गए और भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज़ सिर्फ संघर्ष करते ही नज़र आए.

पहली पारी

इससे पहले भारत की पहली पारी के 414 रनों के जवाब में दक्षिण अफ़्रीकी टीम तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने से ठीक पहले 373 रनों पर आउट हो गई.

कुंबले चार विकेट लेकर भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका निचले क्रम में मार्क बाउचर ने अर्द्धशतक बनाया और शॉन पोलक ने एक बार फिर से महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 31 रन बनाए.

जैक कैलिस ने 54 रन बनाए और प्रिंस के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रन जोड़े.

इसके अलावा हाशिम अमला ने सात चौकों की मदद से 63 रन बनाए. कप्तान स्मिथ और अमला के बीच दूसरे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी हुई.

कप्तान स्मिथ ने 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 94 रनों की शानदार पारी खेली.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत 254/3, जाफ़र का शतक
02 जनवरी, 2007 | खेल
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>