|
'पिछले खेल का विश्व कप पर असर नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि टीम का सन् 2006 में ख़राब प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखता है. उन्होंने बीबीसी स्पोर्ट्स से विशेष बातचीत में कहा,'' मेरा इस बात में दृढ़ विश्वास है कि विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन का पिछले प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं होता है.'' उनका कहना था,'' यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप प्रतियोगिता के पाँच और छह सप्ताह में क्या करते हैं.'' गांगुली ने पिछले दो विश्व कप में चार शतक बनाए हैं और ऐसा ही रिकॉर्ड मार्क वॉ और सचिन तेंदुलकर के नाम है. भारत वेस्टइंडीज़ के साथ चार एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला की शुरुआत करने जा रहा है और इसका पहला मैच नागपुर में 21 जनवरी को खेला जाएगा. इसके पहले भारत ने पाकिस्तान और इंग्लैंड को हराकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन 2006 के अंत में वह 17 में से 13 मैच हार गया. भारत की बल्लेबाज़ी एक समस्या रही. इसके बाद चयनकर्ताओं ने सौरभ गांगुली को टीम में शामिल किया था और वीरेंदर सहवाग ख़राब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिए गए हैं. गांगुली का कहना है,'' मैं इसकी (ख़राब प्रदर्शन) की वजह नहीं जानता क्योंकि मैं पिछले साल टीम का हिस्सा नहीं था.'' उनका कहना था,'' लेकिन मुझे भरोसा है कि चयनकर्ता और अन्य संबंधित लोग इससे चिंतित हैं और यदि टीम सही होगी तो हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.'' सौरभ गांगुली का कहना था,'' हमारी गेंदबाज़ी अच्छी है. हालांकि बल्लेबाज़ों ने पिछले आठ और नौ महीनों से वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन हमारे पास पर्याप्त प्रतिभाशाली लोग मौजूद हैं.'' उन्होंने कहा,'' ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे पूरा भरोसा है कि वे परिस्थितियों को बदल सकते हैं.'' | इससे जुड़ी ख़बरें सौरभ गांगुली ने बनाए सर्वाधिक रन07 जनवरी, 2007 | खेल चैपल करने लगे गांगुली की तारीफ़19 दिसंबर, 2006 | खेल गांगुली टीम की जीत के प्रति आश्वस्त17 दिसंबर, 2006 | खेल गांगुली ने वापसी की उम्मीद जताई07 नवंबर, 2006 | खेल सौरभ गांगुली की टीम में वापसी30 नवंबर, 2006 | खेल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिसले राहुल01 जनवरी, 2007 | खेल पवार आईसीसी अध्यक्ष पद की दौड़ में29 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||