|
गेंदबाज़ की कमी खली नहीं: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ को 14 रनों से हरा देने के बाद भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने इस बात को मानने से इनकार किया कि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच में चार गेंदबाज़ों के साथ उतरना एक ग़लती थी. उनका कहना था कि निचले क्रम के बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे इसलिए हमने एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ को खिलाया. उन्होंने पाँचवें गेंदबाज़ के रूप में सचिन तेंदुलकर की तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की जिसके कारण पाँचवें गेंदबाज़ की कमी खली नहीं. राहुल द्रविड़ का कहना था कि शिवनारायण चंद्रपॉल की 149 रन की पारी ने भारत को जीत में बाधाएँ उत्पन्न कर दीं थीं. उन्होंने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जीत हासिल करके अच्छा लगा क्योंकि कैरिबियाई टीम पिछले कुछ समय से भारत पर हावी थी. द्रविड़ का कहना था कि सौरव गांगुली और गौतम गंभीर ने हमें शानदार शुरुआत दी और धोनी और मैंने अंत में इसका पूरा फायदा उठाया. ग़ौरतलब है कि नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 14 रन से हरा दिया था. भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने जीत के लिए 339 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. लेकिन वेस्टइंडीज़ की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 324 रन ही बना सकी. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने वेस्टइंडीज़ को 14 रन से हराया21 जनवरी, 2007 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ मैच का स्कोर21 जनवरी, 2007 | खेल 'पिछले खेल का विश्व कप पर असर नहीं'18 जनवरी, 2007 | खेल गांगुली वनडे टीम में आए, सहवाग बाहर12 जनवरी, 2007 | खेल सौरभ गांगुली ने बनाए सर्वाधिक रन07 जनवरी, 2007 | खेल द्रविड़ और गांगुली आमने सामने होंगे 01 अक्तूबर, 2006 | खेल गंभीर की छुट्टी, उथप्पा को मौक़ा04 अप्रैल, 2006 | खेल गांगुली वन डे टीम में शामिल नहीं29 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||