BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 जनवरी, 2007 को 20:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गेंदबाज़ की कमी खली नहीं: द्रविड़
राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी
वेस्टइंडीज़ को 14 रनों से हरा देने के बाद भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने इस बात को मानने से इनकार किया कि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच में चार गेंदबाज़ों के साथ उतरना एक ग़लती थी.

उनका कहना था कि निचले क्रम के बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे इसलिए हमने एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ को खिलाया.

उन्होंने पाँचवें गेंदबाज़ के रूप में सचिन तेंदुलकर की तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की जिसके कारण पाँचवें गेंदबाज़ की कमी खली नहीं.

 निचले क्रम के बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे इसलिए हमने एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ को खिलाया
राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ का कहना था कि शिवनारायण चंद्रपॉल की 149 रन की पारी ने भारत को जीत में बाधाएँ उत्पन्न कर दीं थीं.

उन्होंने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जीत हासिल करके अच्छा लगा क्योंकि कैरिबियाई टीम पिछले कुछ समय से भारत पर हावी थी.

द्रविड़ का कहना था कि सौरव गांगुली और गौतम गंभीर ने हमें शानदार शुरुआत दी और धोनी और मैंने अंत में इसका पूरा फायदा उठाया.

ग़ौरतलब है कि नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 14 रन से हरा दिया था.

भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने जीत के लिए 339 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. लेकिन वेस्टइंडीज़ की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 324 रन ही बना सकी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>