BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 मार्च, 2007 को 07:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश का धमाका, न्यूज़ीलैंड को हराया
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी टीमों को भी शिकस्त दे चुका है.
बांग्लादेश ने विश्व कप क्रिकेट के अभ्यास मैच में मज़बूत न्यूज़ीलैंड को हराकर पहला धमाका करते हुए विश्लेषकों को फिर से दावेदारों के गुणा-भाग में उलझा दिया.

विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन मैचों में पटकनी देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज़ न्यूज़ीलैंड की टीम विश्व कप के लिए पहुँची थी.

लेकिन मुख्य टूर्नामेंट से पहले खेले जा रहे अभ्यास मैचों में पहले ही मुक़ाबले में वह उलटफेर का शिकार हो गई.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 47.2 ओवर में ही 226 के स्कोर पर आउट हो गई.

झटका

कमज़ोर माने जा रहे बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड के लक्ष्य को बौना साबित करते हुए 49 ओवर में आठ विकेट पर 230 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीत लिया.

हालाँकि आख़िरी ओवरों तक मैच न्यूज़ीलैंड की पकड़ में था, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज़ मशरफ़े मोर्तज़ा ने महज़ 14 गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से ताबड़तोड़ 30 रन बनाते हुए टीम की जीत पक्की कर दी.

 इसके लिए कोई बहाना नहीं है. हम इस बारे में ज़्यादा कुछ कह भी नहीं सकते. मैं समझता हूँ कि ये नतीज़ा हमें झकझोर देने के लिए काफ़ी है
स्टीफन फ्लेमिंग, कप्तान, न्यूज़ीलैंड

मैच के बाद निराश न्यूज़ीलैंड के कप्तान स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने कहा, "इसके लिए कोई बहाना नहीं है. हम इस बारे में ज़्यादा कुछ कह भी नहीं सकते. मैं समझता हूँ कि ये नतीजा हमें झकझोर देने के लिए काफी है."

उन्होंने कहा, "हम अच्छा नहीं खेले. बेशक इससे हमारा सरदर्द बढ़ेगा. लेकिन मैं मानता हूँ कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यह चेतावनी है."

बांग्लादेश ने ज़ोरदार शुरुआत की और 17 वर्षीय तमीम इक़बाल ने न्यूज़ीलैंड के आक्रमण को बेअसर साबित करते हुए 48 गेंदों पर 46 रह ठोंक दिए.

तमीम ने डेनियल वेट्टोरी की गेंद पर छक्का भी मारा, हालाँकि वेट्टोरी ने अगली ही गेंद पर उन्हें स्टंप आउट कर बदला ले लिया.

कुल चार वनडे मैचों का अनुभव रखने वाले तमीम ने मैच के बाद कहा, "मुझे आउट करने के बाद वेट्टोरी ने ज़्यादा कुछ नहीं कहा. ये सब तो क्रिकेट का हिस्सा है."

 मैं नामों का सामना नहीं करता, मैं गेंदबाज़ों का सामना करता हूँ
तमीम इक़बाल

यह पूछे जाने पर कि मैच से पहले क्या उन पर शेन बॉंड, वेट्टोरी जैसे गेंदबाज़ों का ख़ौफ़ था, उन्होंने कहा, "मैं नामों का सामना नहीं करता, मैं गेंदबाज़ों का सामना करता हूँ."

इससे पूर्व, महज़ 75 के योग पर छह विकेट गँवा चुके न्यूज़ीलैंड को जैकब ओरम ने संभाला और उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम के साथ सातवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>