|
विश्व कप से बाहर हुए शोएब और आसिफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तूफ़ानी गेंदबाज शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ आगामी विश्व कप नहीं खेल पाएंगे. शोएब अपने घुटने की चोट से नहीं उबर पाए हैं. इसी चोट की वजह से उन्हें पिछले महीने दक्षिण अफ़्रीका से वापस लौटना पड़ा था. उसी दौरान मोहम्मद आसिफ़ भी कोहनी में तकलीफ़ से जूझते रहे हैं. ऐसा कहा गया है कि ये दोनों ही खिलाड़ी 13 मार्च से शुरु हो रहे विश्व कप टूर्नामेंट तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे. टीम में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह लेंगे यासिर अराफ़ात और मोहम्मद सामी. दोनों खिलाड़ी अगले सप्ताह तक वेस्ट इंडीज पहुँचकर अपनी टीम में शामिल हो जाएंगे. पाकिस्तानी टीम के कोच बॉब वूल्मर ने कहा, "यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा झटका है लेकिन मुझे विश्वास है कि यासिर अराफ़ात और मोहम्मद सामी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे." उन्होंने कहा, "ये दोनों ही खिलाड़ी एक सप्ताह के भीतर ही टीम में शामिल हो जाएंगे और हम आशा करते हैं कि टीम के सम्मिलित प्रयास से हम इस नुकसान से उबर पाएंगे." विश्व कप टूर्नामेंट के पहले ही दिन पाकिस्तान को मेज़बान वेस्ट इंडीज के साथ अपना पहला मैच खेलना है. | इससे जुड़ी ख़बरें तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं शोएब21 जुलाई, 2006 | खेल शोएब को वनडे टीम में जगह मिली20 अगस्त, 2006 | खेल मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया: शोएब16 अक्तूबर, 2006 | खेल 'शोएब की वापसी मुश्किल हो सकती है'07 नवंबर, 2006 | खेल 'शोएब मामले में सनसनीख़ेज तथ्य'09 दिसंबर, 2006 | खेल आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल शोएब की पाकिस्तानी टीम में वापसी08 जनवरी, 2007 | खेल पाकिस्तानी टीम में कनेरिया की वापसी13 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||